लखनऊ: एक पेपर प्रोडेक्ट बनाने वाली कंपनी में मंगलवार को भीषण आग लगने से लाखों का सामान भी जल गया। इसके अलावा यूपी के बलरामपुर और लखीमपुर जिले में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई।
लाखों का सामान जलकर राख
-नोएडा में पेपर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में आग लगने से अफरातफरी मच गई।
-कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
-पेपर प्रोडेक्ट का काम होने से आग तेजी से फैली।
-मिनटों में ही आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में लिया।|
-आग शाम करीब पौने 4 बजे लगी।
-कंपनी प्रवक्ता के मुताबिक करीब 4 से 5 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया।
-वहीं, पेपर प्रोडेक्ट बनाने वाली मशीन भी पूरी तरह बेकार हो चुकी है।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
-सेक्टर-11 के जी-8 में पेपर प्रोडक्ट बनाने की कंपनी है।
-यहां गत्ता और अन्य पैकिंग सामान बनाया जाता है।
-6 लोग कंपनी के फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद थे।
-जिनको दमकल कर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया।
-फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
लखीमपुर और बलरामपुर में आग लगने से गई 3 की जान
-पुलिस ने बताया कि लखीमपुर के भीरा थाने के दरियाबाद गांव में आग लग गई
-जिससे एक युवक की जलने से मौत हो गई।
-इस आग ने 20 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग से एक युवक की जलने से मौत हो गई।
-इसके अलावा बलरामपुर के महराजगंज तराई के सेहरिहवा गांव के एक घर में दादी-पोते की जलने से मौत हुई।