आज शहीद संतोष, कल मुकुल द्विवेदी के परिजनों से मिलेंगे CM अखिलेश

Update: 2016-06-11 22:36 GMT

जौनपुरः बीती 2 जून को मथुरा के जवाहर बाग में हुई हिंसा में शहीद होने वाले एसओ संतोष यादव के परिजनों से आज सीएम अखिलेश यादव मुलाकात करेंगे। वह 13 जून को मथुरा जाकर एसपी रहे मुकुल द्विवेदी के घरवालों से मिलेंगे। पहले अखिलेश को 15 जून को मथुरा जाना था।

संतोष की पत्नी को बंधाएंगे ढांढस

-अखिलेश को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने अंबेडकरनगर जाना है।

-कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह जौनपुर के केवटली गांव में संतोष के घरवालों से मिलेंगे।

-संतोष की पत्नी से मिलकर सीएम उन्हें ढांढस बंधाएंगे। घरवालों से बातचीत भी करेंगे।

-संतोष की पत्नी ने बेटे के बड़े होने पर उसे सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

मुकुल की पत्नी को मिली है नौकरी

-शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।

-उन्हें डीजीपी कार्यालय में ओएसडी बनाया गया है।

-सरकार ने दोनों अफसरों के घरवालों को 50-50 लाख रुपए बतौर मुआवजा भी दिया है।

Tags:    

Similar News