दहेज में दो लाख की मांग पूरी न होने पर नव विवाहिता की गला घोट कर की हत्या
बता दें ताज़ा मामला थाना बहेड़ी के मोहल्ला शाहगढ़ का है जहां थाना देवरनियां के ग्राम इस्लाम नगर गौंटिया निवासी मुनीर अहमद ने अपनी 20 वर्षीय बेटी समरीन का विवाह 21 फ़रवरी 2018 को शाहगढ़ निवासी तौफ़ीक़ नाम के युवक के साथ किया था|
लखनऊ: यूपी के बहेड़ी में ससुरालियों ने दहेज में दो लाख रूपये की मांग पूरी नहीं होने के चलते नवविवाहिता की गला घोट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या करने के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़ कर फ़रार हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम को भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है।
दहेज लोभियों ने ली फिर एक बहू की जान आपको बता दें ताज़ा मामला थाना बहेड़ी के मोहल्ला शाहगढ़ का है जहां थाना देवरनियां के ग्राम इस्लाम नगर गौंटिया निवासी मुनीर अहमद ने अपनी 20 वर्षीय बेटी समरीन का विवाह 21 फ़रवरी 2018 को शाहगढ़ निवासी तौफ़ीक़ नाम के युवक के साथ किया था|
ये भी पढ़ें— एडिट कर छात्रा का अश्लील फोटो और पिता का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर किया वायरल
समरीन के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही समरीन को उसकी ससुराल में दहेज में दो लाख रूपये की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा ससुराल में अपने साथ बुरे बर्ताव और मारपीट के चलते समरीन अपने मायके आकर रहने लगी परिजनों के मुताबिक करीब दो माह तक समरीन अपने मायके में रही कुछ दिनों पहले उसका पति परिजनों के साथ उसको उसको बुलाने गया आस पड़ोस के कुछ लोगों ने समझ बुझा कर समरीन को ससुराल भेज दिया लेकिन दहेज लोभियों ने समरीन को फिर सताना शुरु कर दिया|
मृतिका की माँ लतीफ़ जहां के मुताबिक रविवार की रात को बेटी समरीन से आखिरी बार बात हुई माँ के मुताबिक समरीन रो रो कर अपनी माँ से उसको ससुराल से लेजाने को कह रही थी जिस पर माँ लतीफ जहां ने कहा सुबह तेरे भाई को भेज दूंगी मायके आ जाना|
ये भी पढ़ें— राम मंदिर: केंद्र सरकार की ओर से SC में अर्जी दायर करने पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
इसी बीच माँ समरीन को बुलाने भेज पाती दहेज लोभियों ने उसकी गला घोंट कर बेरहमी से हत्या कर दी और मृतिका को रज़ाई उढ़ा कर कमर बन्द कर पति समेत घर से सारे लोग घर छोड़ कर फ़रार हो गए पड़ोसियों को जब दिन भर कोई चहल पहल नही दिखी तो उनको शक हुआ जिस पर किसी ने समरीन के मायके उसके परिजनों को फ़ोन किया परिजन जब समरीन की ससुराल पहुंचे तो देखा रज़ाई ओढ़े समरीन मृत अवस्था में पड़ी थी बेटी की इस तरह बेरहमी से हत्या होने के चलते परिजनों में कोहराम मच गया|
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लिया जिसके बाद सीओ अशोक कुमार व नायब तहसीलदार निशा श्रीवास्तव ने प्रथम दृष्टया गला दबा कर हत्या होना बताया है पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम को भेज दिया है वहीं समरीन के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर में पति तौफ़ीक़ के साथ साथ सास ससुर समेत कई लोगों को हत्या में शामिल बताते हुए सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त करवाई की गुहार लगाई है|
ये भी पढ़ें— योगी कैबिनेट पहुंचा ‘कुंभ नगर’, मंदिरों में किए दर्शन, देखें शानदार फोटोज