Etawah News: ट्रॉली चोरों तक पहुंची पुलिस, तीन को किया गिरफ्तार
Etawah News: पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया जिन्होंने ट्रॉली चोरी की घटना को अंजाम दिया था।;
Etawah News: जिले की पुलिस ने ट्रॉली चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने ट्रॉली चोरी के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
ट्रॉली चोरी की थाने में की गई थी शिकायत
इटावा में चोरी की मामलों पर पुलिस अंकुश लगाने का काम कर रही है। जिसमे पुलिस को सफलता भी मिलती वही दिखाई दे रही। ऐसा ही कुछ जसवंतनगर इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया जिन्होंने ट्रॉली चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बताते चलें कि वादी कमल प्रकाश सिंह के द्वारा 25 जनवरी को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया था कि अज्ञात चोरों ने उनकी ट्राली को चोरी कर लिया है।
इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया। जसवंत नगर पुलिस के द्वारा 4 फरवरी को तहसील तिराहे पर भ्रमण पर थी। तभी आपराधिक सूचना मिलती है कि कचोरा रोड रेलवे पुल के पास में कुछ लोग एक ट्रक ट्रैक्टर ट्राली और एक बाइक के साथ में खड़े हुए हैं जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया।
पकड़े गए चोरों के पास से सामान बरामद
पुलिस के द्वारा पकड़े गए तीनों चोरों के पास से चोरी की गई ट्रैक्टर ट्राली और एक हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक को बरामद किया गया। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त करणवीर, टिंकू यादव, शिव प्रताप है जो की फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और जेल भेजा। वहीं पुलिस का कहना है कि आगे भी चोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।