कर्ज ना चुका पाने पर किसान ने गोली मारकर परिवार सहित की आत्महत्या

Update:2017-01-07 10:17 IST

मेरठ/मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है ,जिसमें एक किसान ने आर्थिक तंगी और बैंक के कर्ज से तंग आकर अपनी पत्नी, दो बेटियों और खुद को गोली मार दी। जिसमें दोनों बेटियों और किसान की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आगे पढ़ें पूरा मामला क्या है....

क्या है पूरा मामला?

-ये पूरा मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के मथेड़ी गांव की है।

-किसान जयवीर (40 साल) ने देशी तमंचे से घटना को अंजाम दिया।

-दो बेटियों प्रियांशी(13 साल) और श्वेता (15 साल) को गोली मारकर हत्या की।

-शुक्रवार दोपहर को किसान ने घटना को अंजाम दिया है।

-मृतक के भाई के अनुसार उस पर बैंकों का लाखों रुपए का कर्ज था।

-उसने मदद के लिए जिला प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई थी

-लेकिन मदद ना मिलने पर किसान ने ऐसा कदम उठाया।

आगे पढ़ें पुलिस का क्या कहना है....

पूरे मामले पर अधिकारियों का बयान

-इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन ने चुप्पी साध ली है।

-इस मामले पर जिला अधिकारियों ने जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया ।

-पुलिस तीनों मृतकों के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News