अल्पसंख्यक विभाग में 1.5 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला, 6 लोगों पर FIR

Update:2016-06-26 14:17 IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग में डेढ़ करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला पकड़ा गया है। मुरादाबाद के एसबीआई समेत तीन बैंकों में सीडीओ और अल्पसंख्यक अधिकारी के हस्ताक्षर करके फर्जीवाड़ा अंजाम दिया गया है। डीएम ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

फर्जी हस्ताक्षर कर एसबीआई से निकाले अल्पसंख्यक विभाग के 1.5 करोड़

फर्जीवाड़ा

-डीएम मुरादाबाद को सूचना मिली कि अल्पसंख्यक विभाग में छात्रवृत्ति के नाम पर बड़ा घोटाला हो रहा है।

-यह जानकारी पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में सामने आई और डीएम ने जांच के आदेश दिए।

-अभिलेखों की जांच में पता चला कि एसबीआई की तीन शाखाओं से फर्जी हस्ताक्षर करके 1 करोड़ 48 लाख रुपए निकाले गे हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से निकली रकम

मुकदमा दर्ज

-ये रकम अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा और सीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर से निकाली गई थी

-जांच के बाद 5 स्कूलों के प्रबंधकों समेत विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

Tags:    

Similar News