Ghaziabad News: वकीलों और जज में नोंकझोंक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Ghaziabad News: गाजियाबाद की जिला जज कोर्ट में नाहर सिंह यादव एडवोकेट और उनके कई वकील साथियों की जिला जज से किसी बात को लेकर बहस हो गई।;

Update:2024-10-29 14:10 IST
Ghaziabad News

गाजियाबाद में वकीलों और जज में नोंकझोंक (न्यूजट्रैक)

  • whatsapp icon

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की जिला जज कोर्ट में नाहर सिंह यादव एडवोकेट और उनके कई वकील साथियों की जिला जज से किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। कोर्ट में बवाल होने के जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

जिला जज कोर्ट में विवाद के बाद स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने जज को कोर्ट रूम से सुरक्षित निकाल लिया। लाठीचार्ज के दौरान नाहर सिंह यादव और एक अन्य वकील को चोटें आयी हैं। विवाद के बाद कचहरी में कामकाज बाधित हो गया है। कोर्ट में कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। 

जमानत याचिका को लेकर चल रही थी सुनवाई

दरअसल गाजियाबाद जिला कोर्ट (Ghaziabad District Court) में मंगलवार को एक याची की जमानत याचिका को लेकर सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान ही किसी बात को लेकर पहले वकीलों और जज के बीच गहमा-गहमी हुई। फिर इस मामले ने तूल पकड़ लिया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि जज और वकीलों के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी। विवाद को बढ़ता देख जिला जज ने पुलिस और पीएसी को कोर्ट में बुला लिया। कोर्ट पहुंची पुलिस ने वकीलों को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई वकीलों को चोटें भी आयीं।

वकीलों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जिला जज कोर्ट रूम का दरवाजा चारों तरफ से बंद कर उन्हें पिटा। जिसमें कई वकील घायल हो गये हैं। कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के बाद वकीलों में आक्रोश है। उन्होंने इस घटना के बाद भी हंगामा किया। वकीलों ने कचहरी में स्थित पुलिस चौकी में जाकर तोड़फोड़ की। इसके बाद कोर्ट के बाद धरने पर बैठ गये। वकीलों ने जज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं वकीलों के इस हंगामें और दुर्व्यवहार के बाद जजों ने भी अपना कामकाज ठप कर दिया है। 

Tags:    

Similar News