चलती ट्रेन में छेड़छाड़ के बाद लूट,दर्जन भर बादमशों ने दिया घटना को अंजाम
योगी की एंटी रोमियो स्क्वायड हो या फिर मोदी सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के वादे हों पर सत्य तो यह कि यूपी में महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी रुकने का नाम ही नही ले
हरदोई: योगी की एंटी रोमियो स्क्वायड हो या फिर मोदी सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के वादे हों पर सत्य तो यह कि यूपी में महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी रुकने का नाम ही नही ले रही है।मामला हरदोई का है जहां चलती ट्रेन में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई और विरोध करने पर मारपीट कर लूटपाट भी की गई।जिसके बाद लुटेरे फरार हो गए।जीआरपी पुलिस हवा तीर चलाने में जुटी है।
पीड़ित महिला ने बताया कि वो त्रिवेणी एक्सप्रेस से शाहजहांपुर से लखनऊ वापस जा रही थी, कि तभी रोज़ा जंक्शन में ट्रेन धीमी होने पर लगभग आधा दर्जन युवक महिला कोच में चढ़ गए।और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे जिसका विरोध करने पर बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर युवक चलती ट्रेन से फरार हो गए।ट्रेन के हरदोई पहुंचने पर पीड़ित महिला ने जीआरपी में पहुंच कर मामला दर्ज कराया।पीड़ित महिला से एक हीरे की अंगूठी और सोने की चेन व दो बैग लूट ले गए।
क्या कहना है जीआरपी एसआई का
जीआरपी एसआई प्रकाश पाण्डे ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा तहरीर ले ली गयी है।और पूरे मामले की जांच के लिए जीआरपी एसओ रोजा को भी अवगत करा दिया गया है। और पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।