Hardoi News: चुनाव पाठशाला व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों को किया जागरूक

Hardoi News: ग्राम वासियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि 13 मई को मतदान दिवस के दिन सर्वप्रथम समस्त मतदाता अपने परिवार के साथ वोट डालने का कार्य करेगें, उसके बाद अन्य कार्यों को निपटायें।

Report :  Pulkit Sharma
Update: 2024-04-24 15:10 GMT

Hardoi News (Pic:Newstrack)

Hardoi News: विकास खण्ड बावन के ग्गाम पंचायत कौढ़ा के प्राथमिक पाठशाला कौढ़ा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कौढ़ा के बूथ संख्या 357, 358, जूनियर हाई स्कूल कौढा के बूथ संख्या 353, 354, 355, 356 तथा प्राथमिक पाठशाला काशीपुर के बूथ संख्या 349, 350 पर चुनाव पाठशाला का आयोजन डा० राम प्रकाश खण्ड विकास अधिकारी बावन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, तथा मतदाता शपथ दिलायी गयी। चुनाव पाठशाला में उपस्थित मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु समस्त परिवार को प्रातः 7 बजे एक साथ वोट डालने हेतु निर्देशित किया गया, तथा अन्य कार्यों को बाद में किया जाये।

ग्रामीणों ने किया आश्वस्त

ग्राम वासियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि 13 मई को मतदान दिवस के दिन सर्वप्रथम समस्त मतदाता अपने परिवार के साथ वोट डालने का कार्य करेगें, उसके बाद अन्य कार्यों को निपटायें। ग्राम वासियों द्वारा बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान किये जाने का आश्वासन भी दिया गया। बूथों पर जागरूकता हेतु कलेण्डर का वितरण किया गया, तथा चुनाव पाठशाला के बाद ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। पा०पा० अनंगबेहटा के बूथ संख्या 293, 294, 295, प्रा० पा० सथरा के बूथ संख्या 352, जू० हाई स्कूल के बूथ संख्या 351 का निरीक्षण किया गया, तथा सचिवों को बूथों में साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये।

उक्त के अतिरिक्त ग्राम पंचायत पकरी के बूथ संख्या 212, 213, प्राथमिक पाठशाला मझिगवां के बूथ संख्या 19, प्राथमिक पाठशाला गजहथन के बूथ संख्या 31, पा० पा० समुदा के बूथ संख्या 88, प्राइमरी पाठशाला फूलबेहटा के बूथ संख्या 348, में मतदाता शपथ दिलायी गयी, तथा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डॉ० राम प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी बावन, श्मिथिलेश कुमार, सहा० विकास अधिकारी सांख्यिकीय, आनन्द सिंह, रमेश कुमार वर्मा, सचिव, प्राधानाध्यापक के साथ अन्य शिक्षक एवम् शिक्षिकाऐं एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News