मुरादाबाद में 11 कोरोना मरीजों की मौत, 1664 नए कोरोना मरीज
देश में कोरोना का रफ्तार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन लाखों लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।;
मुरादाबादः देश में कोरोना का रफ्तार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन लाखों लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस समय अस्पतालों में भारी मात्रा में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। जिससे कोरोना मरीजों की तेजी से मौत हो रही है। जो सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है।
बता दें कि मुरादाबाद में गुरुवार के दिन 1664 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिससे जिले में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,775 हो गई। वहीं दूसरी ओर 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसमें से अब तक 263 कोरोना संक्रमितों को मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि मुरादाबाद में कोरोना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। हर रोज कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। कल तक 533 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही अब तक कुल 16,385 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिसमें से कुल 9086 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
यूपी में इतने कोरोना मरीज
आपको बता दें कि इस समय देश कोरोना के महासकंट से जूझ रहा है। इस दौरान यूपी का हाल भी बेहाल है। यहां पर 24 घंटें में 35156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 25613 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही यूपी में कोरोना से 298 लोगों की मौत हो गई है। इस नये मामलों के साथ ही यहां पर कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 3,09,237 हो गई है। वहीं दूसरी ओर अब तक कुल 8,96,477 लोग ठीक हुए हैं। जहां पर कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 12,238 पहुंच गई है। बताते चले कि इस समय यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ा रहा है। जिसे देखते हुए योगी सरकार ने कई तीन दिन लॉकडाउन की अवधी बढ़ा दी है।