VIDEO : शरद यादव का गजब तर्क, कहा- बेरोजगारी है इसलिए बढ़ रहे कांवड़िए

जेडीयू के नेता शरद यादव ने शुक्रवार को कांवड़ियों और बेरोजगारी के बीच अजब-गजब रिश्ता जोड़ दिया। शरद ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से ही इतने कांवडिए दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने तमाम मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को भी घेरा।

Update: 2016-08-06 07:01 GMT

कानपुर : जेडीयू के नेता शरद यादव ने शुक्रवार को कांवड़ियों और बेरोजगारी के बीच अजब-गजब रिश्ता जोड़ दिया। शरद ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से ही इतने कांवडिए दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने तमाम मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को भी घेरा।

क्या बोले शरद?

-शरद ने कहा कि अगर लोगों के पास काम होता तो कांवड़ियों की इतनी तादाद नहीं होती।

-उन्होंने कहा कि हर साल एक करोड़ 30 लाख युवा बेरोजगार होकर सड़कों पर आ रहा है।

-बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात की थी।

और क्या बोले जेडीयू नेता?

-शरद यादव ने कहा कि नरौरा बांध के बाद गंगा में पानी नहीं आता है। जो पानी दिखता है, वह लोगों का इस्तेमाल किया हुआ है।

-दाल गरीबों का प्रोटीन है, लेकिन इसकी कीमत 200 रुपए किलो पहुंच गई है।

-यूपी सरकार ये समझ नहीं रही कि कानून और व्यवस्था के बगैर विकास नहीं होता है।

-यूपी की राजनीति थम गई है, हम इसे सुधारेंगे। यूपी की राजनीति सुधरेगी तो देश भी सुधरेगा।

Similar News