UP IAS-PCS Transfer: यूपी में दस प्रशासनिक अफसरों का तबादला, नगर आयुक्त कानपुर बने सुधीर कुमार

UP IAS-PCS Transfer: बुधवार को एक बार फिर यूपी में प्रशासनिक अफसरों का स्थानांतरण किया है। यूपी में दस प्रशासनिक अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

Update: 2024-07-24 05:47 GMT

यूपी में तीन आईएएस-तीन पीसीएस अफसरों का तबादला (सोषल मीडिया)

UP IAS-PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में लगातार तबादला एक्सप्रेस चल रही है। बीते दिनों सरकार ने कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। वहीं बुधवार को एक बार फिर यूपी में प्रशासनिक अफसरों का स्थानांतरण किया है। यूपी में दस प्रशासनिक अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसमें पांच आईएएस और पांच वरिष्ठ पीसीएस अफसर शामिल हैं।

नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक आईएएस अफसरों में सुधीर कुमार को नगर आयुक्त कानपुर नगर बनाया गया है। श्री कुमार अभी तक मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कानपुर नगर के पद पर तैनात थे। आईएएस दीक्षा जैन को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है। दीक्षा जैन अभी तक इसी पद पर फिरोजाबाद में तैनात थीं।

वहीं सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर नगर शत्रुघ्न वैश्य को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) फिरोजाबाद बनाया गया है। आईएएस प्रेरणा सिंह को ग्रेटर नोएडा अथारिटी की एसीईओ के पद पर नई तैनाती दी गयी है। आईएएस शिव प्रसाद को प्रबन्ध निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम बनाया गया है। श्री प्रसाद अभी तक विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के पद पर कार्यरत थे।

वहीं पीसीएस अधिकारियों में सिटी मैजिस्ट्रेट लखनऊ सिद्धार्थ को कानपुर के नये एडीएम एफआर बनाया गया है। सिटी मैजिस्ट्रेट गोरखपुर मंगलेश दुबे को एडीएम प्रशासन नोएडा के पद तैनाती दी गयी है। एसडीएम बुलन्दशहर विमल किशोर गुप्ता को एडीएम न्यायिक मेरठ बनाया गया है। एसडीएम बहराइच पंकज दीक्षित को इसी पद पर आजमगढ़ भेजा गया है। वहीं सहायक निदेशक स्थानीय निकाय शालिनी सिंह तोमर को एसडीएम उन्नाव के पद पर नई तैनाती दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सावन माह के पहले सोमवार के दिन सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए तीन आईएएस अफसरों का स्थानांतरण किया था। सोमवार को हुए तबादले में विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ अखिलेश कुमार मिश्र को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त लखनऊ बनाया गया था। वहीं आरएफ़सी मुरादाबाद मनोज कुमार को अपर आयुक्त बरेली मण्डल बनाया गया था।

वहीं वीसी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण शैलेश कुमार को आरएफसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। वहीं बीते 13 जुलाई को भी सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया था। सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया था। इस तबादले के तहत पांच जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिये गये थे। अयोध्या, सोनभद्र, देवरिया, बदायूं और औरैया में नए जिलाधिकारी की तैनाती की गयी थी। 

Tags:    

Similar News