एक की जान बचाने के चक्कर में गई 5 जानें, इलाके में फैला मातम

लखनऊ-बहराइच हाईवे पर रिठौरा सपसा मोड़ के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गाय। यहां साइकल सवार को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे लोगों को रौदते हुए पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना मे साइकिल सवार व कार चालक समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Update:2018-02-01 16:46 IST

बहराइच: लखनऊ-बहराइच हाईवे पर रिठौरा सपसा मोड़ के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गाय। यहां साइकल सवार को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना मे साइकिल सवार व कार चालक समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने दो घायलों को सीएचसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। इस घटना से पीड़ितों के घर कोहराम मच गया है।

क्या है पूरा मामला?

- जरवलरोड थाना अंतर्गत जरवल कस्बा के मोहल्ला अहमद शाहनगर निवासी 28 वर्षीय जीशान पुत्र मंजूर गुरुवार को पड़ोसी की कार लेकर आवश्यक कार्य से लखनऊ जा रहा था।

- कार में इसी मोहल्ले का 20 वर्षीय इम्तियाज पुत्र इस्तियाक, जरवल ब्लाक परिसर निवासी वार्ड बॉय 24 वर्षीय संदीप श्रीवास्तव पुत्र संजय श्रीवास्तव व 22 वर्षीय मोहम्मद सलीम अंसारी पुत्र साबिर भी बैठे थे।

- कार जैसे ही जरवलरोड थाने के बहराइच-लखनऊ हाइवे पर रिठौढा सपसा मोड़ के पास पहुंची तो सामने अचानक एक साइकल सवार आ गया।

- जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे चार लोगों को रौंदते हुए एक पेड़ से टकरा गई।

- इस दुर्घटना में कार चालक जीशान, सलीम अंसारी और सड़क किनारे बैठे रिठौड़ा निवासी 35 वर्षीय राजेश पुत्र जगमोहन, 24 वर्षीय मुनीश पुत्र राजेन्द्र व साइकिल सवार जरवलरोड थाने के नियामत पुर निवासी 30 वर्षीय साहब दयाल पुत्र सियायाराम की मौके पर ही मौत हो गयी।

- कार में सवार इम्तियाज, संदीप श्रीवास्तव सड़क किनारे बैठे रिठौड़ा के 20 वर्षीय मनोज पुत्र राज कुमार गंभीर रूप से घायल हैं । मौके पर अफरा तफरी मच गई।

- पुलिस ने घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया। लेकिन डाक्टरों नेें बताया कि हालत गंभीर होने पर मनोज व संदीप को ट्रामा सेंट्रर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

- जरवलरोड पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिये भर्ती कराया गया। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Similar News