NTPC की चौथी यूनिट में लगी आग़,कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

Update:2018-09-19 14:26 IST
NTPC की चौथी यूनिट में लगी आग़,कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
  • whatsapp icon

रायबरेली: ऊंचाहार एनटीपीसी में आज सुबह यूनिट नंबर चार में अचानक आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि पूरी यूनिट धू-धू कर जलने लगी। आग लगते ही लपटे, धुआं फैलने लगा तो उसे देखकर कर्मचारी भागने लगे। इस दौरान जो स्टाफ और कर्मी मौजूद थे। वह भी अपनी अपनी जान बचाकर एनटीपीसी पॉवर प्लांट से बाहर आ गये। कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। दमकल ने आग पर काबू पा लिया है। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस पूरे प्रकरण पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

[playlist data-type="video" ids="273063"]

यह भी पढ़ें .....एनटीपीसी हादसा : किसकी जिद ने लील लीं इतनी जिंदगियां?

पिछले साल एक नवम्बर को बॉयलर फटने से करीब चार दर्जन मौते हुई थी। इसके बाद भी आलाअधिकारी नहीं चेत रहे है। एनटीपीसी में 210 मेगावाट की पांच यूनिट है जिनसे 1050 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। चौथी यूनिट की स्थापना अक्टूबर 1999 में की गयी थी।

[playlist data-type="video" ids="273064"]

 

Tags:    

Similar News