Mirzapur News: नागपुर हिंसा पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, भाजपा और उसके सहयोगी दलों का सांप्रदायिक चेहरा सामने आया

Mirzapur News: मिर्जापुर जनपद के मड़िहान तहसील के सुगापाँख गांव में स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी जनता पार्टी के नेताओं के साथ संविधान सम्मान और जन हुंकार रथ यात्रा लेकर पहुंचे।;

Update:2025-03-18 18:10 IST

Mirzapur News (Image From Social Media)

Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर जनपद के मड़िहान तहसील के सुगापाँख गांव में स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी जनता पार्टी के नेताओं के साथ संविधान सम्मान और जन हुंकार रथ यात्रा लेकर पहुंचे। स्वामी प्रसाद मौर्य नागपुर की घटना पर बोले," कल जिस प्रकार से हिंसात्मक घटनाएं घटी औरंगज़ेब के कब्र को तोड़ने का दुस्साहस किया गया, भाजपा उनके सहयोगी दलों के सांप्रदायिक चेहरे को उजागर करता है, किस तरीके से सांप्रदायिक सौहार्द तोड़ते रहते है।पूरा देश और प्रदेश समस्याओं से पटा पड़ा है, करोड़ों नौजवान बेरोजगार हो गए, महंगाई आसमान पर है, किसान की समस्या अलग खड़ी है, न्यूनतम समर्थन मूल्य की आज तक घोषणा नहीं हुई है, छुट्टा जानवर किसानों के फसल चर के खत्म कर दे रहे हैं।

मौर्य ने कहा महंगी शिक्षा की वजह से गांव, गरीब, किसान, मजदूर के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। साथ ही साथ अस्पतालों में दवा नदारत है, देश की सारी संपत्ति जनता की गाढ़ी कमाई से बनी है, एक-एक करके बेची जा रही है, सभी बंदरगाह एयरपोर्ट कई रेलवे स्टेशन कई दर्जन ट्रेने, एलआईसी जैसी बड़ी संस्था जो लाभ में चल रही थी, उसे भी अपने चाहते बड़े उद्योगपति अडानी अंबानी को दे दिया है, सरकार आज जनता की जवाब देही से बचने के लिए कभी हिंदू, मुस्लिम, कभी मस्जिद, मंदिर और कभी औरंगज़ेब का मामला उछलकर अपने पापों पर पर्दा डालने की कोशिश करती है।

हिंदू संगठनो को कहा आतंकवादी

अपनी जनता पार्टी के नेता ने कहा आज यह औरंगजेब के कब्र को उखाड़ेंगे तो आने वाले दिनों में इनके भी बाप दादाओ के कब्र उखाड़े जाएंगे. यह नई परंपरा डाल रहे हैं, देश में संस्कृति रही है, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पासी सब है भाई-भाई, यह लोग भाई चारे का कत्लेआम कर रहे हैं। यह इंसानियत के दुश्मन है, इनका सांप्रदायिक चेहरा सामने आ रहा है। यह लोग आगजनी और दंगा करने पर उतारू हैं। हिंदू-मुस्लिम सौहार्द तोड़ने पर उतारू हैं। बौद्ध गया मंदिर पर कब्जा करने पर उतारू हैं। आज सभी प्रकार के अल्पसंख्यक समाज को और दहशत से जीना पड़ रहा है। यह कुख्यात आतंकवादी हिंदू संगठन के रूप में पैदा हो रहे हैं अभी तक आतंकवाद का रोना रोते थे, अब यहां का भाजपा उसके सहयोगी संगठन और तथाकथित हिंदू संगठन के नाम पर जो आतंकवाद का नंगा नाच किया जा रहा है,वह बहुत ही शर्मनाक है साथ ही साथ हम इसकी घोर निंदा करते हैं।

Tags:    

Similar News