डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, विपक्ष बिना दूल्हे की बारात
यूपी के मुरादाबाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ पहुँचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उसे बिना दूल्हे की बारात बताया, और मंच से आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी को जिताने का आह्वान किया।;
मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ पहुँचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उसे बिना दूल्हे की बारात बताया, और मंच से आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी को जिताने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें.....आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस सरकार के साथः राजीव शुक्ला
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज मुरादाबाद और संभल के हाइवे का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे।नितिन गडकरी से पहले मंच संभालते हुए डिप्टी सीएम ने पहले तो पुलवामा के शहीदों को नमन किया ,और केंद्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गिनाते हुए वो पूर्व की सपा और बसपा की सरकारों पर बरस पड़े।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की सपा की सरकार में अवैध तरीके से जमीनों पर कब्जे हो रहते।
यह भी पढ़ें.....आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सऊदी अरब, कहा- हम हर मदद को तैयार
डिप्टी सीएम ने कहा, प्रदेश में सड़कों के निर्माण पर रोक लगाई हुई थी।आज उत्तर प्रदेश में उनके राजनीतिक विरोधी मुद्दाविहीन है,या ये भी कह सकते हैं कि बिना दूल्हे की बारात की तरह से हैं। ये प्रदेश की जनता को सोचना हैं। उन्हों ने कहा, आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनना हैं।