Moradabad News: सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने प्रधानाध्यापक को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

Moradabad News: प्रधानाध्यापक शबाबुल भाजपा के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर के स्कूल में पढ़ाते थे। रोजाना की तरह शबाबुल मंगलवार को भी पैदल ही स्कूल जा रहे थे।;

Update:2024-11-05 12:18 IST
Moradabad News

मुरादाबाद में सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने प्रधानाध्यापक को मारी गोली (न्यूजट्रैक)

  • whatsapp icon

Moradabad News: जिले के मझोला थाना क्षेत्र में लकड़ी इलाके में मंगलवार सुबह एक स्कूल के प्रधानाध्यापक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बाइक सवार दो बदमाशोंने प्रधानाध्यापक को गोली मारी और फिर मौके से फरार हो गये। हालांकि सरेराह हत्याकांड की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाष में जुट गयी है। प्रधानाध्यापक की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापक शबाबुल भाजपा के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर के स्कूल में पढ़ाते थे। रोजाना की तरह शबाबुल मंगलवार को भी पैदल ही स्कूल जा रहे थे। तभी स्कूल से कुछ दूर पहले ही मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने प्रधानाध्यापक को सिर में गोली मारी और मौके से भाग निकले। गोली लगने के बाद प्रधानाध्यापक मुंह के बल सड़क पर ही गिर गये। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में प्रधानाध्यापक शबाबुल को अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान का सीसीटीवी फुटेज सोषल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं दिनदहाड़े हत्या की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि कुछ माह पूर्व स्कूल के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद छात्र के परिजनों ने प्रधानाध्यापक पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सिटी कुमार विजय सिंह ने बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम हत्यारोपियों की खोजबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News