लड़की से रेप, हत्या मामला: पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब गिरफ्तार, भेजे गए जेल
लखनऊ: पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब को युवती के साथ बलात्कार और गलत इलाज कराकर उसकी हत्या मामले में मंगलवार (23 मई) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, मंगलवार को डॉ. अयूब को इसी मामले में पूछताछ के लिए अलीगंज क्षेत्राधिकारी कार्यालय बुलाया गया। पुलिस ने कई घंटे तक उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद अयूब को गोपनीय तरीके से जेल भेज दिया गया। बता दें, कि पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. अयूब युवती से रेप मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे। उनके खिलाफ मड़ियांव थाना में मुकदमा दर्ज है।
ये भी पढ़ें ...पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, यौन शोषण का आरोप
क्या है मामला?
-डॉ. अयूब पर संतकबीरनगर के एक गांव के रहने वाले रामू और सुनीता ने अपनी बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।
-रामू ने बताया था कि साल 2012 में डॉ. अयूब की एक सभा में उनका परिवार गया था।
-उनकी बेटी भी साथ गई थी। जब पूरा परिवार डॉ. अयूब से मिलने गया तो उन्होंने उनकी बेटी के बारे में पूछा।
-उस वक्त उनकी बेटी हाईस्कूल में पढाई कर रही थी।
-अयूब ने उनसे कहा कि ‘बेटी को मेडिकल की पढ़ाई करवाओ, तो भविष्य बन सकता है।’
ये भी पढ़ें ...पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब पर यौन शोषण का आरोप, पीड़ित पिता बोला- बदनामी के डर से चुप था
-पीड़ित पिता का कहना है कि उन्हीं की बात मानकर मैंने अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा के लिए डॉ. अयूब के पास भेज दिया।
-पीड़ित लड़की के पिता का आरोप है कि इसके बाद अयूब ने उनकी बेटी का लगातार यौन शोषण किया।
-बेटी ने घरवालों को जब यह बात बताई तो उस वक्त समाज में बदनामी के डर से वो चुप रहे थे।