कानपुर: बर्रा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो 'ऑन डिमांड' बाइक चोरी करता था। पुलिस ने 7 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 बाइकें बरामद की हैं।इन लुटेरों ने यूपी के आधा दर्जन जिलों के कस्बों-गांवों में अपने एजेंट छोड़ रखे थे। कंपनी और मॉडल की डिमांड पर बाइक चोरी के अलावा ये गिरोह ज्वैलर्स को भी निशाना बनाता था।
चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी
-वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों से परेशान कानपुर पुलिस ने पिछली रात वाहन चेकिंग शुरू की थी।
-मुखबिर की सूचना पर देर रात बर्रा पुलिस ने 4 बदमाशों को रोकने की कोशिश की।
-रोके जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया।
-पूछताछ में लुटेरों ने बाइक चोरी की बात कुबूली, और अपने 3 दूसरे साथियों को भी पकड़वा दिया।
-बदमाशों के पास से चोरी की 20 बाइकें और 4 तमंचे बरामद हुए हैं।
कई जिलों में था नेटवर्क
-एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक गिरोह का नेटवर्क जालौन, कानपुर देहात, झाँसी, महोबा, औरैया और हमीरपुर समेत कई जिलों में फैला था।
-गिरोह के एजेंट गांवों में लोगों से बाइक की जरूरत और उनकी पसंद के मॉडल की जानकारी लेते थे। इन एजेंटों को गिरोह मोटी रकम देता था।
-चोरी की इन बाइकों से ही गिरोह सुनसान रास्तों से गुजरने वाले सुनारों या गांव-कस्बों की ज्वैलरी शॉप में भी लूटपाट करता था।
-गिरोह ने एक माह पहले कन्नौज रोड और मुंगीसा बाजार के पास लूट की थी। गिरोह औरैया, झांसी, जालौन में भी ज्वैलर्स को लूट चुका है।
-चालकों की हत्या कर गिरोह ट्रक भी लूट चुका है। ट्रक लूट की ये वारदातें औरैया और झांसी में अंजाम दी गईं।
-गिरोह के शातिर सदस्य जावेद, गुलफाम, रवि और भजन लाल पकड़े गए हैं।
-पुलिस अब गिरोह से जुड़े दूसरे लोगों की तलाश में जुट गई है।