एक और सपा नेता पर आरोप, जमीन पर कब्जे के लिए किया परिवार पर हमला

Update:2016-06-11 20:54 IST
एक और सपा नेता पर आरोप, जमीन पर कब्जे के लिए किया परिवार पर हमला
  • whatsapp icon

बाराबंकी: जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर एक और सपा नेता आरोपों के घेरे में हैं। बाराबंकी में नगर पंचायत अध्यक्ष के देवर ने एक ज़मीन पर कब्जे के लिए पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। दीवार गिराते दबंगों का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

sp leader-acquire land-attack family

जमीन पर नजर

-मामला बाराबंकी की नगर कोतवाली इलाके के मंझपुरवा गांव का है।

-यहां राम सुरेश यादव की एक बीघा पक्की कीमती ज़मीन है।

-आरोप है कि ज़मीन को बेचने के लिए सपा नेता और बंकी नगर पंचायत की अध्यक्ष अंशू सिंह के देवर काफी दिनों से दबाव डाल रहे थे।

-देवर अमरजीत सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।

घायल राम सुरेश

परिवार पर हमला

-शुक्रवार शाम अमरजीत सिंह अपने कई साथियों के साथ राम सुरेश के घर आ धमका और घर की दीवार गिरा दी।

-इस दौरान दबंगों ने राम सुरेश के परिवार वालों को लाठी-डंडों से मारा-पीटा

-मारपीट में महिलाएं भी घायल हो गईं।

-राम सुरेश के मुताबिक वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाना नगर कोतवाली पहुंचा जहां से पुलिस ने मेडिकल जांच के लिे हॉस्पिटल भेज दिया।

-जब सारा परिवार हॉस्पिटल में था तो अंशू सिंह के पति श्याम सिंह गुंडों के साथ अस्पताल जा पहुंचा और वहां भी मारपीट की।

-बहरहाल, पुलिस ने घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News