सपा सांसद जया बच्चन ने भदोही के एक गांव को लिया गोद, DM को दी जानकारी

twitter-grey
Update:2017-07-09 17:40 IST
सपा सांसद जया बच्चन ने भदोही के एक गांव को लिया गोद, DM को दी जानकारी
सपा सांसद जया बच्चन ने भदोही के एक गांव को लिया गोद, DM को दी जानकारी
  • whatsapp icon

भदोही: समाजवादी पार्टी (सपा) संसद जया बच्चन ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे जिले भदोही के एक गांव को गोद लिया है। गौरतलब है कि राज्यसभा सदस्य जया बच्चन की सांसद निधि से अब इस गांव की कायापलट होगी।

सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अन्य नेताओं की तरह ही एक गांव के विकास का संकल्प लिया है। इसके तहत उन्होंने भदोही के ग्राम लागनबारी को गोद लिया है।

गांव को गोद लेने के लिए जया बच्चन की ओर से जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। उन्होंने जिलाधिकारी को जानकारी दी है कि उन्होंने इस गांव को गोद ले लिया है।

Tags:    

Similar News