जियो का ये कदम गंगा की स्वच्छता में ऐसे करेगा मदद

इस सहयोग के माध्यम से जियो नेटवर्क की व्यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए एनएमसीजी, 2019 के कुंभ मेले के दौरान स्वच्छ गंगा पहल के संदेशों को सीधे और तुरंत देश भर के करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकेगा।;

Update:2019-02-08 20:51 IST

लखनऊ: नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी), “नमामि गंगे कार्यक्रम” के लिए क्रियान्वयन एजेंसी ने लोगों को गंगा नदी को स्वच्छ रखने के महत्व के बारे में जागरूक और संवेदनशील बनाने के लिए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के साथ भागीदारी की है।

ये भी पढ़ें— जियो फोन और जियो फोन 2 यूजर्स के लिए जियो रेल ऐप लॉन्च

इस साझेदारी के तहत रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, जो आरआईएल की डिजिटल शाखा है, 2019 में चल रहे कुंभ मेले के दौरान अपने व्यापक ग्राहक आधार को एनएमसीजी द्वारा उपलब्ध कराए गये स्वच्छ गंगा संदेश एसएमएस और डिजिटल बैनर पुश नोटिफिकेशन के माध्यम से भेजेगा|

ये भी पढ़ें— लंबी वैलिडिटी रीचार्ज: यूजर्स के लिए जियो ने लॉन्च किए 594 और 297 रुपये के दो प्लान

रिलायंस जियो ने 'कुंभ एप्लीकेशन' में 'गंगा एंथम' को भी जोड़ा है. 'कुंभ एप्लीकेशन' विशेष रूप से जियोफोन के लिए बनाई गई है। पांच करोड़ से अधिक जियो फोन उपभोक्ता अब इस एप्लीकेशन की अन्य विशेषताओं के अलावा, गंगा एंथम का भी आनंद ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें— जियो ने लांच किया कुंभ स्पेशल फोन, फीचर और प्राइस जानकर हो जायेंगे हैरान!

इस सहयोग के माध्यम से जियो नेटवर्क की व्यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए एनएमसीजी, 2019 के कुंभ मेले के दौरान स्वच्छ गंगा पहल के संदेशों को सीधे और तुरंत देश भर के करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकेगा।

Tags:    

Similar News