BJP MLA संगीत सोम को जान से मारने की धमकी, पुलिस का सिर घूमा

twitter-grey
Update:2017-12-03 10:02 IST
BJP MLA संगीत सोम को जान से मारने की धमकी, पुलिस का सिर घूमा
BJP MLA संगीत सोम को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस का सिर चकराया
  • whatsapp icon

मेरठ: सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम को धमकी मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव पावटी के एक युवक के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर इंटरनेट कॉलिंग के जरिए ये धमकी दी जा रही है। इंटरनेट कॉलिंग से मिल रही धमकी से पुलिस का भी सिर चकरा गया है।

इससे पहले, करीब चार दिन पहले चरथावल विद्युत निगम के जेई को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद सरधना के बीजेपी विधायक संगीत सोम को उसी नंबर से धमकी देने का मामला सामने आया है। युवक ने थाने में पहुंचकर मामले की जांच कराने की मांग की है।

सर्विलांस पर लगाया नंबर

-पावटी खुर्द गांव निवासी नदीम बुढाना के एक प्राइवेट बैंक में काम करता है।

-उसके मोबाइल नंबर से करीब चार दिन पहले चरथावल के विद्युत निगम के जेई ओपी कुशवाह को धमकी दी गई।

-जिसके बाद उन्होंने संबधित नंबर की शिकायत थाने में की थी।

-पुलिस ने नंबर की जांच कराते हुए आईडी निकलवाकर युवक को थाने बुलाया था।

-युवक ने बताया, कि उसने जेई को कभी कॉल ही नहीं की।

-फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया था।

-अब उसी नंबर से मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम को जान से मारने की धमकी दी गई है।

-इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

विधायक ने की शिकायत

-विधायक संगीत सोम ने स्थानीय थाने में मामले की शिकायत की है।

-जिसके बाद पुलिस आईडी निकलवाकर जांच में जुटी है।

-वहीं युवक ने किसी प्रकार के कॉल करने से इंकार किया है।

-नदीम ने थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी गिरीशचंद्र शर्मा से खुद अपने नंबर की जांच कराने की मांग की है।

-थाना प्रभारी के अनुसार माना जा रहा है, कि इंटरनेट कॉलिंग के जरिए कोई व्यक्ति यह सब कर रहा है।

-फिलहाल नंबर को सर्विलांस पर लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News