4 हजार रु. के साथ दो कश्मीरी गिरफ्तार, सिम-आईडी की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को दोनों के पास से 4 हजार रुपये और नग लगी अंगूठियां बरामद हुई हैं। सीओ प्रमोद कुमार यादव ने दोनों युवकों से पूछताछ की है। दोनों से मंगलवार को खुफिया इकाइयां भी पूछताछ करेंगी...

Update: 2016-02-16 04:36 GMT

बरेली/मीरगंज: कश्मीर से आए दो युवकों को नथपुरा गांव को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने दोनों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस बुला दी। दोनों युवकों से थाने में पूछताछ भी की गई। पूछताछ में पता चला कि वे कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले हैं, और रामपुर होते हुए मीरगंज पहुंचे थे। दोनों युवकों से मिले पहचान पत्र और मोबाइल सिम की पुलिस जांच कर रही है। मंगलवार सुबह को खुफिया इकाइयां कश्मीरियों से पूछताछ करेंगी।

गांववालों को इनकी गतिविधि पर संदेहास्पद !

- सोमवार शाम लगभग पांच बजे दोनों युवक मस्जिद के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे।

- गांव के कुछ लोगों ने उन्हें रोका, और पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

- दोनों को रोककर पुलिस को सूचित कर दिया।

- प्रभारी थानाध्यक्ष उम्मेद सिंह दोनों कश्मीरी युवकों को थाने ले आए।

क्या कहना है थानाप्रभारी का ?

- एक युवक का नाम मो.इकबाल आंडी मरोच जिला के पुंछ का रहने वाला है।

- उसने ने बताया कि सरकारी हायर सेकेंड्री स्कूल में दसवीं का छात्र है।

- माता-पिता की देहांत बचपन में हो चुका है, उसकी दो बहनें हैं।

- दूसरा कश्मीरी उसके रिश्ते का भाई जमालुददीन है।

- वह चार दिन पहले रामपुर की एक मस्जिद में रूका।

- पुलिस को दोनों के पास से 4 हजार रुपये और नग लगी अंगूठियां बरामद हुई हैं।

- सीओ प्रमोद कुमार यादव ने दोनों युवकों से पूछताछ की है।

- दोनों से मंगलवार को खुफिया इकाइयां भी पूछताछ करेंगी।

Tags:    

Similar News