अब 65 नहीं, 70 साल में होंगे रिटायर हायर एजुकेशन के टीचर्स

Update: 2016-03-04 06:46 GMT

लखनऊ: यूपी सरकार ने हायर एजुकेशन टीचर की रिटायरमेंट आयु अब 70 साल करने का निर्णय लिया है। सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को यह फैसला। कैबिनेट की होने वाली बैठक में इस पर मुहर लगा दी जाएगी। आधिकारिक प्रवकता ने गुरुवार को कहा कि इस फैसले का फायदा 65 हजार से ज्यादा टीचरों को मिलेगा। यूनिर्सिटीज और कॉलेजेस में टीचर्स की कमी के कारण ये फैसला लिया गया है। हायर एजुकेशन में रिटायरमेंट आयु अभी तक 65 साल थी। यूपी में 30 ​यूनिवर्सिटी और 3600 एफेलिएटेड कॉलेज हैं ।

 

 

Similar News