UP-PCS एसोसिएशन में बगावत! ऑडिटर समीर वर्मा ने दिया इस्तीफा
पी पीसीएस एसोसिएशन में बगावत की खबर सामने आ रही है। PCS एसोसिएशन के ऑडिटर समीर वर्मा (विशेष सचिव वित्त) ने एसोसिएशन के अध्यक्ष को ऑडिटर पद से इस्तीफा दे दिया है।;
लखनऊ: यूपी पीसीएस एसोसिएशन में बगावत की खबर सामने आ रही है। PCS एसोसिएशन के ऑडिटर समीर वर्मा (विशेष सचिव वित्त) ने एसोसिएशन के अध्यक्ष को ऑडिटर पद से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं समीर वर्मा ने PCS संघ के पदाधिकारियों पर PCS संवर्ग के साथ भारी भेदभाव का आरोप भी लगाया है।
उन्होंने एसोसिएशन के रुख को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। वहीं अब पीसीएस संवर्ग के गिरे मनोबल पर सवाल उठने लगा है। समीर वर्मा के इस्तीफे के बाद PCS एसोसिएशन ने अपना आपात विशेष सत्र बुलाया है। मामला गम्भीर दिखाई दे रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश के 1245 PCS अफ़सर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बुलाए गए आपातकालीन विशेष सत्र में PCS एसोसिएशन कोई बड़ा फैसला ले सकता है। या फिर समीर वर्मा को मनाने की कोशिश भी की जा सकती है। हालांकि अब इसका फैसला बैठक के बाद ही सामने आएगा।