UPSEE-2020 की परीक्षाएं 2 अगस्त को, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालयों, जिसमें विशेष रूप से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उप्र, लखनऊ, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर शामिल है।;
लखनऊ: प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालयों, जिसमें विशेष रूप से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उप्र, लखनऊ, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर शामिल है। इसकी परीक्षाएं 30 जून तक होंगी।
स्कूल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय 1 जुलाई, से प्रारम्भ हो सकेंगें, इस सम्बन्ध में प्रदेश के तीनों तकनीकी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में फैसला लिया गया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने आर्ट्स कॉलेज के बच्चों ने बनाई पेंटिंग, देखें तस्वीरें
इस प्रकार डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ से सम्बद्ध 756 तकनीकी संस्थानों, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अंतिम वर्ष के छात्रों एवं विश्वविद्यालय की सुविधानुसार अन्य छात्रों को सम्मिलित करते हुये प्रथम फेज में अध्यापन के लिए कक्षाएं 6 जुलाई से प्रारम्भ होंगी।
जिसकी सत्रीय परीक्षा 18 से 26 जुलाई, के मध्य सम्पन्न करायी जाएंगी। द्वितीय फेज में अन्य सभी वर्षों के छात्रों के लिए अध्यापन के लिए कक्षाएं 27 जुलाईसे प्रारम्भ होंगी जिसकी परीक्षाएं 8 अगस्त से 31 अगस्त 10 सितम्बर के मध्य सम्पन्न करायी जाएंगी।
सत्र 2020-21 का प्रारम्भ एआईसीटीई के द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ की राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 की परीक्षाएं 2 अगस्त को सम्पन्न करायी जाएंगी। जबकि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर की प्रवेश परीक्षा-2020 25 जुलाई को सम्पन्न होगी।
वाराणसी: कोरोना वायरस की वजह से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रावास खाली