लखनऊः यूपी सरकार सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट 'क्लीन यूपी-ग्रीन यूपी' के तहत 11 जुलाई को पांच करोड़ पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाएगी। यह जानकारी सूबे के कार्यवाहक मुख्य सचिव प्रवीर कुमार ने दी। ये पौधे प्रदेश में 6161 जगहों पर एक साथ लगाए जाएंगे। इसके लिए सात करोड़ पौधे तैयार हैं।
क्या है तैयारी?
-पौधों को रोपने वाली जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
-इन्हें रोपने के लिए खोदे गए गड्ढों का भी सत्यापन कराया जा रहा है।
-पौधे लगाने से पहले और बाद में वीडियोग्राफी कराई जाएगी और फोटो वन विभाग की वेबसाइट में अपलोड किए जाएंगे।
-स्टूडेंट्स, जनप्रतिनिधियों और एनजीओ से भी पौधे रोपने में सहयोग की अपेक्षा की गई है।
सरकार का क्या है कहना?
-प्रवीर कुमार के मुताबिक बीते चार साल में यूपी का हरित क्षेत्र में 261 वर्ग किलोमीटर बढ़ा है।
-विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर पौधे रोपने की तैयारी सरकार ने की है।
-पौधा रोपने में वन विभाग के अलावा स्कूलों, सेना, अर्द्धसैनिक बलों, एनसीसी की भी मदद ली जाएगी।