UP: कोहरे के चलते लेट हो रही हैं ट्रेनें, तो वोल्वो बस बन सकती है आपकी साथी
लखनऊ: धीरे-धीरे बढ़ती ठंड और कोहरे ने ट्रेन से सफर को मुश्किल भरा बना दिया है। अभी तक सबसे अधिक विलंब दिल्ली रूट पर चलने वाली गाड़ियां हो रही हैं। वहीं, उत्तर रेलवे अक्सर ही कई ट्रेनों को यात्रा के एक दिन पहले कैंसिल कर रही है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन अब, अगर आपको दिल्ली जाना है और ट्रेन में सीट बुक करवा रखा है और अचानक गाड़ी निरस्त हो जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे के मुंह मोड़ने के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आपको सस्ते दर पर नॉन स्टॉप वोल्वो सेवा उपलब्ध करवा रहा है। जिसमें ऑनलाइन टिकट बुक कर यात्रा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें ...मुरादाबाद: ठंड में चटकने से रेल की पटरी टूटी, बड़ा हादसा टला, कई ट्रेनें रद्द
बुधवार से मिल रही है सुविधा
परिवहन निगम ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए अपनी वोल्वो सेवा को और बेहतर करने का प्रयास किया है। इसके तहत बुधवार से यात्रियों को पहले से सस्ते टिकट पर नॉन स्टॉप वोल्वो सेवा दे रहा है। हालांकि, परिवहन निगम जहां यात्रियों को पहले 1,718 रुपए में दिल्ली ले जाती थी, वहीं अब यह कम किराए पर 1,621 रुपए में ले जा रही है। इसका मतलब है कि पहले से कम दाम पर यात्री बेहतर सुविधा का लाभ ले रहे हैं।
बस का समय
यह बस चारबाग बस स्टेशन से रात 10:00 बजे खुलती है। इसके सुबह 6:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने का समय है। इसके अलावा वापसी में यही बस आनंद विहार से रात 10:00 बजे खुलती है।
ये भी पढ़ें ...नई दिल्ली-NCR में कोहरे का असर लखनऊ की ट्रेनों पर, कई ट्रेनें निरस्त
2 घंटे की बचत
यह पहली सस्ती नॉन स्टॉप वोल्वो सेवा है, जो सुबह 6:30 बजे तक दिल्ली पहुंच रही है। यह वोल्वो बस झकरकट्टी कानपुर बस अड्डे पर नहीं रुकती है। इसका सीधा परिचालन दिल्ली तक रहता है जिससे यात्रियों के 2 घंटे तक की बचत होती है।