Yogi Janta Darbar: सीएम आवास पर शुरू हुआ जनता दर्शन, पहले दिन पहुंचे 450 फरियादी

Yogi Janta Darbar: 4 अप्रैल को सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल का पहला जनता दरबार लगा है।

Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-04-04 09:41 IST
सीएम आवास पर जनता दरबार

Yogi Janta Darbar: लखनऊ: योगी 2.0 सरकार का पहला जनता दर्शन मुख्यमंत्री के 5 कालीदास मार्ग आवास पर सोमवार से शुरू हो गया। विधानसभा चुनाव की वजह से लंबे समय बाद प्रारंभ हुए जनता दर्शन में पहले दिन 450 फरियादी अपनी समस्या के समाधान के लिए पहुंचे।

प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह ने हर फरियादी का आवेदन लेकर बारी-बारी से उनकी समस्या सुनी और निस्तारण का भरोसा दिया। रेवेन्यू (जमीनी विवाद) और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को स्थानीय स्तर पर सुलझाये जाने की ज़रूरत पर बल दिया गया।

लोगों की लंबी कतारें लग गई

सीएम योगी के पहले जनता दरबार में प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर रात से ही 5 कालिदास मार्ग पहुंच गए. सीएम आवास के बाहर अंदर जाने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग गई. एक के बाद एक लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम आवास तक पहुंचे और मुख्यमंत्री से अपनी समस्याओं को बताया. जिसके बाद सीएम योगी ने उनकी फरियाद सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. सीएम योगी ने सोमवार को राज्य मंत्री अजीत पाल और मंगलवार को राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण कर आएंगे.

उल्लेखनीय है कि जनता दर्शन में गेहूं खरीद और निशुल्क खाद्यान्न वितरण को लेकर एक भी शिकायत नहीँ थी। फ्री राशन वितरण और गेहूं खरीद की एक भी शिकायत न आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे साबित होता है कि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं ठीक ढंग से चल रहीं हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनकर समाधान कराएं । इसमें किसी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चुनाव बाद शुरू हुए जनता दर्शन में पहले दिन राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह ने प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से आये लोगों की बारी बारी से समस्या सुनी और उनका आवेदन लेकर समाधान कराने का आश्वासन दिया।

पहले दिन आयी 450 शिकायतों में अधिकतर मामूली प्रकृति की रहीं। राज्य मंत्री सिंह आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री जनता की शिकायतों के समयबद्ध ढंग से निराकरण के लिए गंभीर है और इस दिशा में उन्होंने कड़े निर्देश भी दिया हैं। प् उन्होंने बताया कि सभी शिकायतें पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएंगी और एक माह के अंदर सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाएगा। उससे पहले एक सप्ताह में संबंधित विभागों अथवा जिलों से रिपोर्ट देने को भी कहा गया है।

जनता दर्शन का रोस्टर निर्धारित

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर जनता दर्शन में सुनवाई करने वाले मंत्रियों का रोस्टर निर्धारित कर दिया गया है । राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह सोमवार को लोगों की शिकायत सुनेंगे। जबकि मंत्री बलदेव सिंह औलख फरियाद सुनने के लिए मौजूद रहेंगे। शेष दिन अन्य मंत्री मौजूद रहकर लोगों की शिकायत सुनेंगे। मुख्यमंत्री योगी भी नियमित अंतराल पर जनता दर्शन में उपस्थित रहेंगे।

Tags:    

Similar News