High Alert: इन जगहों पर होगी भारी बारिश, घर में ही रहें सुरक्षित
26 और 27 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।;
उत्तराखंड मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 26 और 27 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 28 और 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सीएम ने इस दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है। मौसम विभाग ने
इन जगहों पर होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा की जारी अलर्ट के अनुसार उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।
सीएम धामी ने जनता से सीधा संवाद किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर के खटीमा में आयोजित जन समस्या निवारण कार्यक्रम में आम जनता से सीधे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा की राज्य सरकार के नो पेंडेंसी के मूल मंत्र के तहत अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य जिस स्तर का हो उसका निस्तारण भी तत्काल उसी स्तर पर कर दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को एक ऐसा मॉडल प्रदेश बनाने का प्रयास कर रही है जहां उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार आदि सभी प्रकार का अनुकूल वातावरण मौजूद हो। राज्य में उद्योगों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण भी प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
सीएम धामी ने श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि दी श्रद्धाजंलि
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2027 तक राज्य को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि, परिवहन, उद्योग आदि क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका में लाना है, जिसके लिए सभी को आपसी सहयोग के साथ मिलकर कार्य करना होगा। इस बीच मुख्यमंत्री ने क्रान्तकारी श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि भी दी है।