Agra News: युवक की हत्या कर फेंका शव, मचा हड़कंप
Agra News: युवक की गर्दन, पेट में धारदार वस्तु से वार कर हत्या किया गया है। युवक कल शाम खाना खाने के बाद से गायब था।;
Agra News: अगरा में युवक की हत्या कर फेंके गए शव हो देख लोगों में हड़कंप मच गया। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की गर्दन, पेट में धारदार वस्तु से वार कर हत्या किया गया है। युवक कल शाम खाना खाने के बाद से गायब था। मृतक युवक की पहचान हो गई है।
सुबह गाँव के खाली प्लाट में युवक का रक्तरंजित शव मिला। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। थाना डौकी पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई। मामला | थाना डौकी क्षेत्र के कुंडोल का बताया जा रहा है।