×

Mahindra BE6 के बेस वेरिएंट में मिलते हैं कई बेहतरीन Features, जानें कीमत

Mahindra BE6 Price Features: महिंद्रा अपने ग्राहकों के लिए अक्सर बेहतरीन फीचर्स वाले कार और गाड़ियों को लॉन्च करता रहता है। इन दिनों मार्केट में Mahindra BE6 के डिमांड हाई है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 Feb 2025 8:54 AM IST
Mahindra BE6 के बेस वेरिएंट में मिलते हैं कई बेहतरीन Features, जानें कीमत
X

Mahindra BE6 (Credit: Social Media)

Mahindra BE6 Price Features: महिंद्रा अपने ग्राहकों के लिए अक्सर बेहतरीन फीचर्स वाले कार और गाड़ियों को लॉन्च करता रहता है। इन दिनों मार्केट में Mahindra BE6 के डिमांड हाई है। Mahindra ने हाल ही में नई Electric SUV के तौर पर BE6 को लॉन्च किया है। Mahindra BE6 के बेस वेरिएंट कई बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार बैटरी और मोटर मिलती है। इस गाड़ी के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Mahindra BE6 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Mahindra BE6 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Mahindra BE6 Features, Review, Specifications And Price):

Mahindra BE6 के बेस वेरिएंट Pack One में 59 kWh की क्षमता की बैटरी मिल जाता है। इस एसयूवी में लगी मोटर से 170 किलोवाट की पावर और 380 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क दिया गया है। एसयूवी को सिंगल पेडल ड्राइव के साथ ही रेंज, एवरीडे, रेस, स्‍नो के साथ कस्‍टम ड्राइविंग मोड्स के साथ लॉन्च किया गया है।


महिंद्रा की ओर से BE6 को 4371 एमएम की लंबाई के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की चौड़ाई 1907 एमएम और ऊंचाई को 1627 एमएम है। Mahindra BE6 Features की बात करें तो महिंद्रा BE6 एसयूवी में एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, 12.3 इंंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्रंक के साथ ड्रेन होल, इलूमिनेटड लोगो मिलता है। ये गाड़ी एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, ओआरवीएम टर्न इंडीकेटर्स, रियर स्‍पॉयलर के साथ साथ फैब्रिक सीट्स, 18 इंच स्‍टील व्‍हील, एप स्‍टोर, छह स्‍पीकर के साथ आता है।

इस गाड़ी में ऑडियो सिस्‍टम, एलेक्‍सा और चैट जीपीटी, चार्जिंग लिमिटर, कनेक्टिड कार सूट, ड्राइविंग एनालेक्टिस फीचर्स दिया गया है। ये गाड़ी ओटीए अपडेट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, पुश बटन स्‍टार्ट, टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील, चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इस गाड़ी में टीपीएमएस अलर्ट, क्रूज कंट्रोल, सिंगल जोन ऑटो एसी, ऑटो हेडलैंप, ऑटो वाइपर, कंसोल स्‍टोरेज कूलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Mahindra BE6 में छह एयरबैग, ईएसपी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलता है। Mahindra BE6 की एक्‍स शोरूम कीमत करीब 18.90 लाख रुपए है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story