TRENDING TAGS :
Toyota Urban Cruiser EV: Mahindra BE 6 को कड़ी टक्कर देने आ रही ये गाड़ी
Toyota Urban Cruiser EV: टोयोटा अपने अपकमिंग नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम Toyota Urban Cruiser EV है।
Toyota Urban Cruiser EV: टोयोटा अपने अपकमिंग नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम Toyota Urban Cruiser EV है। इस गाड़ी में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। Toyota Urban Cruiser EV को कंपनी द्वारा दो पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश करने की तैयारी है। टोयोटा की ये गाड़ी मारुति सुजुकी की E Vitara जैसी ही है। इस गाड़ी को Maruti Suzuki e Vitara का Toyota वर्जन मानी जा रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Toyota Urban Cruiser EV के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Toyota Urban Cruiser EV के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Toyota Urban Cruiser EV Features, Specifications, Price And Launch Date):
Toyota अर्बन क्रूजर ईवी का डिज़ाइन इसकी कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी मिलती जुलती है। ग्रिल और हेडलाइट्स को पहले के मुकाबले कम पतला बनाया गया है। इसके अलावा Toyota अर्बन क्रूजर ईवी के बंपर में बदलाव कर इसे नया एंगल दिया गया है। इस गाड़ी में ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग फीचर मौजूद है।
Toyota ने अर्बन क्रूजर ईवी को दो बैटरी ऑप्शन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। एक 49kWh बैटरी वर्जन व 144hp की मोटर और दूसरा 61kWh बैटरी वर्जन व 174hp की मोटर है। दोनों वर्जन में 189Nm का टॉर्क दिया गया है।
इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का इंटीरियर ज्यादातर प्रीमियम और टेक्निक रूप से लैस है। इस गाड़ी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा इस गाड़ी में
वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट सेफ्टी फीचर्स भी मिलता हैं। Toyota अर्बन क्रूजर ईवी को भारतीय बाजार में 2025 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि Toyota Urban Cruiser EV की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।