×

बेटे, भाई-भाभी को कोरोना, फिर भी बंगाल में चुनाव प्रचार करते रहे शाहनवाज हुसैन

पीएम नरेंद्र मोदी का हमेशा से यही कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता के लिए नेशन फर्स्ट है उसके बाद जनता के हित के लिए काम...

Roshni Khan
Published on: 16 April 2021 3:29 AM GMT
नेशन फर्स्ट की मिसाल बने शाहनवाज हुसैन, घरवाले हैं कोरोना संक्रमित फिर भी कर रहे चुनाव प्रचार
X

Syed Shahnawaz Hussain (PC: social media)

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी का हमेशा से यही कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता के लिए नेशन फर्स्ट है, उसके बाद ही जनता के हित के लिए काम, फिर परिवार की बारी आती है।

आपको बता दें कि बीजेपी के इसी संविधान के साथ चलते हुए बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन बंगाल, आसाम, केरल और तमिलनाडु में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

शाहनवाज हुसैन के भाई उनकी भाभी और शाहनवाज हुसैन का बेटा कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं तो भी उन्होंने ने अपना चुनावी अभियान बंद नहीं किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले 5 दिनों से शाहनवाज हुसैन के परिवार के ये सदस्य पटना एम्स में भर्ती हैं। इसके बाद भी पिछले कई दिनों से शाहनवाज हुसैन लगातार बंगाल में कमल खिलाने की कोशिश में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

अपने को मिली जिम्मेदारी को खत्म करने के बाद शाहनवाज हुसैन आज सुबह पटना पहुंचेंगे और पटना एम्स में ही अपने घरवालों से मुलाकात कर कोरोना का टीका भी लगवाएंगे।

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति तेजी से बढ़ने लगी है और हर दिन 19252 लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं और 1,651 लोगों की मौत हो रही है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story