×

8th Pay Commission: चपरासी से लेकर सिविल सेवा अधिकारी तक, 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद किसकी-कितनी बढ़ेगी सैलरी

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के आने से वेतन में बढ़ोत्तरी फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से की जाएगी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 4 Feb 2025 3:22 PM IST
8th pay commission
X

8th pay commission

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है और यह अगले साल 2026 में जनवरी माह से लागू हो सकता है। 8वें वेतन आयोग के लागू हो जाने से एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। 8वें वेतन आयोग के आने से वेतन में बढ़ोत्तरी फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से की जाएगी। विशेषज्ञों के मुताबिक फिटमेंट फैक्टर 1.92 से 2.86 के बीच हो सकता है। अगर अधिकतम 2.86 फिटमेंट फैक्टर मंजूर होता है, तो फिर 8वें वेतन आयोग के लागू हो जाने से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में लेवल वाइज कितना बदलाव हो जाएगा। आइए जानें-

लेवल 1ः इसमें चपरासी, अटेंडर और सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं। इस स्टाफ का मूल वेतन 18 हजार रुपये है। अगर 2.86 फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से आय बढ़कर 51,480 रुपये हो सकता है। इस लिहाज से वेतन में 33,480 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

लेवल 2ः इसमें लोअर डिविजन के क्लर्क शामिल हैं। जिनका मूल वेतन 19,900 रुपये है। 8वें वेतन आयोग के लागू हो जाने से वेतनमान में 56,914 रुपये तक बढ़ोत्तरी हो सकती है। क्लर्क वर्ग के कर्मचारियों के वेतनमान में 37,014 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी।

लेवल 3ः इस वर्ग में कॉन्स्टेबल या स्किल स्टाफ शामिल हैं। इनकी मूल सैलरी अभी तक 21,700 रुपये है। 2.86 फिटमेंट फैक्टर से इनका वेतन बढ़कर 62,062 रुपये तक पहुंच जाएगा। इससे इस वर्ग के कर्मचारियों के वेतन में 40,362 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी।

लेवल 4ः इस वर्ग में ग्रेड डी स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क शामिल हैं। जिनका मूल वेतन फिलहाल 25,500 रुपये है। 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद उनका वेतन 47,430 रुपये बढ़कर 72,930 रुपये हो सकता है।

लेवल 5ः इसमें सीनियर क्लर्क और उच्च-स्तरीय तकनीकी कर्मचारी शामिल हैं। जिनका मूल वेतन वर्तमान में 29,200 रुपये है। अब 8वें वेतन के लागू होने के बाद इस वर्ग का वेतन 83,512 रुपये हो सकता है। जिससे इस वर्ग के वेतन में 54,312 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

लेवल 6ः इस वर्ग में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। जिनकी बेसिक सैलरी वर्तमान में 35,400 रुपये है, जो अब तक 1,01,244 रुपये तक हो सकती है। इस वर्ग के वेतनमान में 65,844 रुपए की वृद्धि होगी।

लेवल 7ः इसमें सुपरिटेंडेंट्स, सेक्शन ऑफिसर्स और सहायक इंजीनियर शामिल हैं। जिनका मूल वेतन 44,900 रुपये है। जो अब बढ़कर 1,28,414 रुपये हो सकेगी। इस वर्ग के कर्मचारियों के वेतन में 83,514 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

लेवल 8ः इस वर्ग में सेक्शन ऑफिसर्स और असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर्स आते हैं। जिनका वर्तमान में मूल वेतन 47,600 रुपये है। 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद उनका वेतन 1,36,136 रुपए हो सकती है। इस वर्ग के कर्मियों की सैलरी में 88,536 रुपये की वृद्धि होगी।

लेवल 9ः इस वर्ग में डिप्टी सुपरिटेंडेंट्स और अकाउंट ऑफिसर्स शामिल हैं। जिनको अभी तक प्रति माह 53,100 रुपये मूल वेतन दिया जा रहा है। अब तक इनका वेतन बढ़कर 98,766 रुपये हो जाएगा। इनके वेतनमान में 1,51,866 रुपये का इजाफा होगा।

लेवल 10ः इस वर्ग में सिविल सर्विसेज में एंट्री लेवल के अफसर जैसे ग्रुप ए अधिकारी शामिल हैं। जिन्हें अभी तक हर माह 56,100 रुपये मूल वेतन दिया जा रहा है। 8वें वेतन के लागू हो जाने के बाद उनकी सैलरी 1,60,446 रुपए हो सकती है। इनके वेतनमान में 1,04,346 की बढ़ोतरी होगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story