TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Small Finance FD Interest: इन स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD में करें निवेश, हो जाएंगे मालामाल, ब्याज इतना की उड़ जाएंगे होश

Small Finance FD Interest Rates:अगर आप एफडी पर अधिक ब्याज प्राप्त करना चाहते हैं तो इन बैंकों पर एफडी करा सकते हैं। यहां कई ऐसी बैंक ने जो ग्राहको को 9.5 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही हैं, जबकि सीनियर सिटीजन्स को और अधिक ब्याज पेश कर रही हैं।

Viren Singh
Published on: 31 Aug 2023 11:41 AM IST (Updated on: 31 Aug 2023 12:52 PM IST)
Small Finance FD Interest: इन स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD में करें निवेश, हो जाएंगे मालामाल, ब्याज इतना की उड़ जाएंगे होश
X
Small Finance Banks FD (सोशल मीडिया)

Small Finance FD Interest Rates: बीते तीन बार से केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट स्थिर रखने बाद से अब बैंकों ने अपने यहां सावधि जमा यानी एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोगों को एफडी पर मिलने वाला आकर्षक ब्याज कम होने जाने लगा है। हालांकि अभी कुछ बैंक ऐसे हैं, जो ग्राहकों को आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहे हैं और यह बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। अगर आप एफडी पर अधिक ब्याज प्राप्त करना चाहते हैं तो इन बैंकों पर एफडी करा सकते हैं। यहां कई ऐसी बैंक ने जो ग्राहको को 9.5 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही हैं, जबकि सीनियर सिटीजन्स को और अधिक ब्याज पेश कर रही हैं। तो आइये आपको बताते हैं कि किन स्मॉल फाइनेंस बैंक में ग्राहकों को एफडी पर अधिक ब्याज मिल रहा है।

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रही है। 2 साल से लेकर 3 साल वाली एफडी पर लोगों को सबसे अधिक 9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इंटरेस्ट रेट की नई दरें 14 अप्रैल 2023 से प्रभावी हैं।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक सीनियर सिटीजन्स को सात दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 प्रतिशत से 9 फीसदी के बीच ब्याज प्रदान कर रहा है। यहां पर दो साल से तीन साल वाली एफडी पर बैंक 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है। एक से दो साल तक वाली एफडी पर 8.75 प्रतिशत का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दरें 15 अगस्त 2023 से प्रभावी है।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9.50 प्रतिशत तक ब्याज दे रही है। यहां पर ग्राहकों को 1001 दिनों में मेच्योर वाली एफडी पर 9.50 फीसदी का आकर्षक ब्याज मिल रहा है, जबकि वरिष्ठ नागारिकों को 501 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 9.25 फीसदी का ब्याज प्रदान कर रहा है। वहीं, 6 महीने से 201 दिनों वाली एफडी पर सीनियर सिटीजन्स को 9.25 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। यह इंटरेस्ट रेट 11 अगस्त 2023 से प्रभावी है।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागारिकों को सात दिनों से लेकर 10 साल वाली एफडी पर 3.60 प्रतिशत से 9.11 प्रतिशत के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। बैंक 750 दिन की अवधि पर सबसे ज्यादा 9.11 फीसदी का ब्याज दे रहा है। यह रेट 26 जुलाई, 2023 से प्रभावी है।

सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी

यह स्मॉल बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। दो से तीन साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 9.10 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर हो रहा है। 15 महीने से लेकर दो साल वाली एफडी पर 9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story