×

कानपुर देहात: ब्लाक प्रमुखों का हुआ शपथ ग्रहण

Newstrack
Published on: 2021-07-20 13:54:38.0


अमरौधा व मलासा ब्लॉक में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर व तहसीलदार भोगनीपुर ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख को शपथ दिलाई। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वा महामंत्री वा कई विधायक उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि ब्लाक प्रमुख का पद जनता की सेवा व समस्याओं को हल करने के लिए है। चुनाव जीतने के बाद कौन हमारा है कौन पराया उसको भूल जाना चाहिए। जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें आपको चुनाव में विजय दिलाई है उस विश्वास को कायम रखना होगा व क्षेत्र में विकास करना होगा तभी यह जनता हमें आपको सहन करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीडीसी सदस्य को साथ लेकर 5 वर्ष तक हर गांव का विकास करना है। सतीश महाना ने कहा कि योगी सरकार में किसानों गरीब जनता व ग्रामीणों को 22 घंटे बिजली मिल रही है जबकि पूर्व की सरकारों में जनता को विधायकों का चेहरा देखकर अलग-अलग जिलों में अलग-अलग रंग से बिजली दी जाती थी किंतु आज बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म व जाति के लोगों को बराबर सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने ब्लाक प्रमुख प्रमिला कटिहार से विशेष आग्रह किया कि आप सभी सदस्यों को लेकर गांव की जनता का साथ लेकर विकास का कार्य करें।


Newstrack

Newstrack

Next Story