×

बहराइच: खाद्य विभाग की छापेमारी में 290 किलो नकली चाय बरामद

By
Published on: 29 Aug 2017 12:40 PM IST
बहराइच: खाद्य विभाग की छापेमारी में 290 किलो नकली चाय बरामद
X
बहराइच: खाद्य विभाग की छापेमारी में 290 किलो नकली चाय बरामद

बहराइच: नानपारा और रिसिया क्षेत्र में चाय के गोरखधंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रिसिया और नानपारा में छापेमारी कर 290 किलो नकली चाय बरामद की। बरामद चाय को सीज कर नमूने को परीक्षण के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

-प्राप्त समाचार के अनुसार नानपारा क्षेत्र में चाय का गोरखधंधा अरसे से चल रहा है।

-यहां पर उबली हुई चाय को एकत्रित करने के बाद कलर चढ़ाकर नए पैकेट में भरकर बेचने का धंधा चलता है।

-यह धंधा नानपारा साथ मटेरा, रिसिया व आसपास के इलाकों में फैला हुआ है।

-दो साल पहले प्रशासन ने छापेमारी कर खुलासा किया, तब अंकुश लगा।

-लेकिन उसके बाद पुन: धंधा बेधड़क शुरू हो गया।

कहां-कहां की गई छापेमारी

-इसकी भनक लगने पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनंत स्वरूप व राघवेंद्र वर्मा ने नानपारा के राजू की दुकान पर छापेमारी की।

-यह दुकान मोहल्ले में ही स्थिति है। यहां से टीम ने 250 किलो खुली नकली चाय व 120 पैकेट चाय बरामद हुई।

-यह पैकेट 250 ग्राम के पैक थे। जिन पर गार्डेन फ्रेश लिखा हुआ है।

-इसके साथ ही सोना प्रीमियम चाय की बोरियां भी बरामद हुई हैं।

-यहां पर चाय को जब्त करने के बाद टीम ने रिसिया थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में गल्लन की दुकान पर छापेमारी की।

-यहां से 250 ग्राम के 40 पैकेट बरामद किए। कुल 290 किलो चाय बरामद हुई।

क्या है अधिकारियों का कहना

-खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनंत स्वरूप ने बताया कि बरामद चाय को सीज कर नमूना परीक्षण के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया है।

-परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

-उन्होंने कहा कि बरामद चाय पूरी तरह नकली है।

-इस मामले में भी उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।



Next Story