×

इलाहाबाद: एक मकान में एक ही परिवार के 5 शव मिलने से मचा हडकंप

Manali Rastogi
Published on: 21 Aug 2018 11:57 AM IST
इलाहाबाद: एक मकान में एक ही परिवार के 5 शव मिलने से मचा हडकंप
X

इलाहाबाद: दिल्ली के बुराड़ी कांड से मिलताजुलता एक मामला उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से भी सामने आया है। यहां एक मकान में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जिसकी वजह से इलाके में हडकंप मचा हुआ है। बता दें, इलाहाबाद के धूमन गंज थाना क्षेत्र के पीपल गांव में एक बंद मकान से ये पांच शव बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें: नदी में जल भरने के दौरान दो किशोर डूबे, बहादुर लड़की ने बचाई एक की जान

पुलिस ने मकान का दरवाजा खुलवाकर पांचों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों में पति, पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। जानकारी ये भी है कि किसी ने पुलिस को एक मकान के एक कमरे में शव पड़े होने की सूचना दी।

मौके पर आई पुलिस ने बंद कमरे को खुलवाया और उसमें पांच लोगों का शव देख सभी सन्न रह गए। पति, पत्नी और 3 बेटियों के शव हैं। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश में जुट गई है कि इन सभी की मौत आत्महत्या है या हत्या।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story