Amethi Crime News: सड़क दुर्घटना में दो घायल, अज्ञात वाहनों ने मारी टक्कर

Amethi Crime News: अमेठी में आज दो अलग-अलग सड़क हादसा हुआ जिसमे दो लोग घायल हो गये। दोनों का इलाज चल रहा है।

Surya Bhan Dwivedi
Written By Surya Bhan DwivediPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 20 July 2021 6:17 AM
Road Accident
X

घायल का चल रहा अस्पताल में इलाज pic(social media)

Amethi Crime News: अमेठी (Amethi) में आज दो सड़क दुर्घटनाएं(Road Accident) अलग-अलग जगहों पर हुईं। दोनों ही घटनाओं में घायलों (Injured) को वाहन से टक्कर मारी गयी। दोनों का इलाज अस्पताल(Hospital) में चल रहा है। जहां एक हालत नाजुक बनी हुई है।

सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल(Injured) हो गए हैं। परिजनों ने घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया वहीं दूसरे का इलाज(Treatment) चल रहा है।दुर्घटना करने वाले वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गए।

घायल का इलाज करते परिजन pic(social media)

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात गौरीगंज थाना क्षेत्र के असैदा पुर निवासी शिवम अग्रहारी पुत्र स्व राम कृष्ण अग्रहारी 25 असैदापुर में घर के सामने टहल रहा था। तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से गम्भीर रूप से घायल युवक घायल हो गया। टक्कर इतनी जोर कि थी उसकी उवाज से आस पास के लोग इक्कठा हो गये। परिजनों ने आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखकर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक फरार हो गया।

वहीं दूसरी घटना अमेठी थाना(Amethi Thana) क्षेत्र के कोहरा निवासी दिनेश कुमार शुक्ल(Dinesh Kumar Shukla) पुत्र गजाधर प्रसाद शुक्ल 50 वर्ष अमेठी स्थित मसाला फैक्ट्री की है। जहां रात्रि में दिनेश कुमार ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे। सायकिल सवार दिनेश कुमार को पीछे से फोरविलर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसकी चपेट में आने से दिनेश घायल हो गया। उसकी सायकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल(Hospital) ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।

Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!