×

ट्रांसपोर्टर हड़ताल: एसोसिएशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वसूली और गुंडई की हुई शिकायत

sudhanshu
Published on: 26 July 2018 11:06 AM GMT
ट्रांसपोर्टर हड़ताल: एसोसिएशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वसूली और गुंडई की हुई शिकायत
X

कानपुर: ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन बीते 20 जुलाई से हड़ताल पर है। इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कानपुर के एनएच 2 हाइवे पर जमकर गुंडई कर रहे हैंl हाइवे से गुजरने वाले ट्रक चालकों के साथ मारपीट करके उनके कागजात ,फाइल ,चाभी छीनने का काम कर रहे हैंl इसी कड़ी में लखनऊ के एक ट्रांसपोर्टर ने कानपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पर मुकदमा दर्ज कराया हैl जिसमे कागजात के बदले में एसोसिएशन द्वारा वसूली किये जाने का आरोप लगाया गया हैl

ट्रकों की निकाली थी हवा, छीने थे कागजात

दरअसल बीते 20 जुलाई को आल इण्डिया मोटर्स ट्रांसपोर्टर कांग्रेस नई दिल्ली के आवाहन पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की गयी थीl कानपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन इसका समर्थन करते हुए हड़ताल पर चली गई। 21 जुलाई को बड़ी संख्या में ट्रांसपोट्रर एनएच 2 हाईवे के फ्लाई ओवर पर जा रहे ट्रकों को रोककर ,उनके चालको के साथ मारपीट करने के बाद ट्रक के कागजात और चाभी छीन कर ले गए थेl सैंकड़ों ट्रकों की फाइल लेकर ले जाने के साथ ही उनके ट्रकों के पहियों की हवा भी निकाल दी थीl जब पुलिस पहुंची तो ट्रांसपोर्टर वहां से भाग गए थेl

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट्रर अजीत शुक्ला ने कानपुर ट्रांसपोर्ट्रर एसोसिएशन पर इस गुंडई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैl उन्होंने बताया कि हम इस हड़ताल के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमारे ट्रक चालक के साथ मार पीट की गयी और ट्रक के कागजात और अन्य फाइल ले लिए गए, इसी तरह से सैकड़ों ड्राइवरों के साथ कियाl उनके ट्रकों के पहिये की हवा निकाल दी गयीl यह कहां की गुंडई हैl जिस ट्रक में माल लदा है उस ट्रक की हवा निकाल दो, हाइवे में ड्राइवर कैसे हवा भरवायेगा।

पहले दिया था हड़ताल में साथ

अजीत शुक्‍ला ने बताया कि 20 जुलाई को हड़ताल हुई थी। हमने भी अपने सभी ट्रकों को खड़ा करा दिया थाl मेरा एक ड्राइवर जनपद कानपुर देहात के बाराजोड़ में रहता है, वो 21 जुलाई को ट्रक लेकर लखनऊ आ रहा थाl उसे बर्रा थाना क्षेत्र स्थित फ्लाई ओवर पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगों ने पकड़ कर मारा पीटाl ट्रक के कागजात छीन लिए और चाभी ले गए, इसी तरह से कई ड्राइवरों के साथ यही कियाl मेरा ड्राइवर दो दिन तक उसी हाइवे पर कागजात की वजह से रुका रहाl

कागजात के बदले वसूले 3 से 5 हजार रूपये

अजीत शुक्ला ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पर आरोप लगाया कि ट्रकों के कागजात देने के लिए ड्राइवरों से 5 हजार से 3 हजार रुपये वसूले गए हैंl यह अधिकार इन्हें कौन देता कि यह लोग वसूली करेंl 20 जुलाई को हड़ताल की घोषणा हुई तो लाखों ट्रक हाइवे पर थे, आखिर वो अपने गंतव्य स्थान तक पहुचेंगे कि नहींl 21 जुलाई को यह लोग ट्रकों को रोकने लगे उनके साथ मारपीट करने लगे, वसूली करना गलत कार्य हैl इसी वजह से मैंने बर्रा थाने में एसोसिएशन के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैl

बर्रा इन्स्पेक्टर रवि श्रीवास्तव के मुताबिक लखनऊ के ट्रांसपोट्रर अजीत शुक्ला की तहरीर पर कानपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पर आईपीसी की धारा 323, 384 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैl

sudhanshu

sudhanshu

Next Story