×

सहारनपुर में पकड़ी गई विषकन्‍या, अपनी अदाओं से नौजवानों को बनाती थी शिकार

sudhanshu
Published on: 17 Sep 2018 1:04 PM GMT
सहारनपुर में पकड़ी गई विषकन्‍या, अपनी अदाओं से नौजवानों को बनाती थी शिकार
X

सहारनपुर: जिले की पुलिस के हाथ एक विषकन्‍या लगी है। जनपद की बेहट कोतवाली पुलिस ने खिड़का भटकव्वा गांव में एक घर पर छापा मारकर लाखों रुपये की कीमत की स्मैक व कोकिन, तोल यंत्र, दो मोबाइल फोन, खाली पैकेट, एक पासपोर्ट एवं 3.50 लाख रुपये का कैश भी बरामद किया है। यहीं से इस विषकन्‍या को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी फरार हो गए हैं। पुलिस गिरफ्तार की गई विषकन्‍या से पूछताछ कर रही। पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जाता है कि यह विषकन्‍या बहुत खतरनाक है। पहले अपनी अदाओं से युवाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें नशे का आदी बनाती थी। जब युवक पूरी तरह से महिला की गिरफ्त में आ जाते तो युवाओं को नशीला पदार्थ देने की एवज में भारी भरकम रकम वूसली थी।

बड़े गिरोह का हाथ होने की आशंका

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर बाद सूचना मिली, कि खिड़का भटकव्वा गांव में इस्लाम कुरैशी नशे का कारोबार करता है। सीओ की अगुवाई में उनके साथ उपनिरीक्षक जितेंद्र भाटी व उपनिरीक्षक अमरपाल, कांस्टेबल राजेंद्र, महिला कांस्टेबल रेशू तोमर आदि पुलिसकर्मियों की टीम ने तुरंत खिड़का भटकव्वा पहुंचकर इस्लाम के मकान पर छापा मारा, तो पुलिस को देख कर इस्लाम और उसकी पत्नी सायरा मौके से फरार हो गए। मकान के अंदर उसकी भाभी आसमां पत्नी कुर्बान मिली। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, तो अलमारी के अंदर से 50 ग्राम स्मैक, 10 ग्राम कोकिन, नशीले पदार्थों को तोलने का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र, दो मोबाइल फोन, इस्लाम का पासपोर्ट, खाली प्लास्टिक के पैकेट एवं 3 लाख 50 हजार 300 रुपये का कैश बरामद हुआ। आसमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद नशीले पदार्थों की कीमत करीब 2 लाख 25 हजार रुपये। गिरफ्तार आसमा समेत फरार इस्लाम और उसकी पत्नी सायरा के खिलाफ में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार की गई आसमां से पूछताछ की जा रही है, कि इस्लाम नशे का कारोबार किन-किन लोगों के माध्यम से करता है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story