×

यूपी : प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े सिपाही की हत्या, बदमाश फरार

Rishi
Published on: 8 April 2017 4:17 PM GMT
यूपी : प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े सिपाही की हत्या, बदमाश फरार
X

प्रतापगढ़ : यूपी में अपराधी इतने मनबढ़ हो चुके हैं कि उन्हें अब पुलिसवालों से भी भय नहीं लगता। या ऐसा भी हो सकता है, कि पुलिस इतनी नाकारा हो चुकी है कि वो अपनी ही सुरक्षा नहीं कर सकती। आए दिन पुलिसवालों पर हमले होते हैं, जो चर्चा में रहते हैं। ताजा मामला प्रतापगढ़ का है, जहाँ एक सिपाही की गोली मार हत्या कर दी गयी।

ये भी देखें :योगी के मंत्री बोले- अब UP में जानवरों के लिए भी होगी एम्बुलेंस सेवा, फ्री में होगा इलाज

घटना रानीगंज थाने की है, यहाँ तैनात सिपाही राजकुमार सिंह दो पक्षों के विवाद में बीच बचाव कर रहा थे, जब इरशाद नाम के बदमाश ने उन्हें तमंचे से गोली मार दी और फरार हो गया। घायल राजकुमार को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

राजकुमार भदोही जिले के सुरियावा थाना के एकौनी गॉव के रहने वाले थे। प्रतापगढ़ जनपद में पट्टी कोतवाली से दस दिन पहले ही रानीगंज थाने में पोस्ट हुए थे। आज रानीगंज थाने के बुढ़ौरा गॉव में किसी विवाद की सूचना पर गए थे। वहां उन्हें पता चला कि जेल से जमानत पर बाहर आए इरशाद का किसी से विवाद हो गया है। उन्होंने दोनों पक्षों में सुलह करवाने का प्रयास किया लेकिन इरशाद उनसे ही भिड गया और उसने राजकुमार सिंह को गोली मर दी ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वो फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और इरशाद की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story