×

भिंडी के खेत में घुसी बकरी तो पड़ोसियों ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला

Newstrack
Published on: 20 Jun 2016 12:17 PM IST
भिंडी के खेत में घुसी बकरी तो पड़ोसियों ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला
X

बहराइचः चफरिया नयापुरवा गांव में एक महिला की बकरी रात में अहाते से निकलकर पड़ोसी के खेत में चली गई। बकरी भिंडी के पौधे खाने लगी यह देख कर पड़ोसी आग बबूला हो गए। खबर पाकर बकरी को खेत से निकालने पहुंची महिला को पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिससे महिला कि मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

यह भी पढ़ें... मेरठ में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, मौके पर युवती की निर्वस्त्र लाश मिली

क्या है मामला ?

-सुजौली थाना के चफरिया नयापुरवा निवासी सरोज देवी और तारा देवी का मकान पास में ही है।

- देर रात सरोज देवी की बकरी अहाते से निकलकर तारा देवी के भिंडी के खेत में पहुंच गई।

- आधे घंटे बाद तारा ने खेत की ओर टार्च लगाया तो बकरी देखकर शोर मचाने लगीं।

- इस पर सरोज अपने घर से निकलीं और खेत में बकरी निकालने पहुंची।

-देवी अपनी बेटी के साथ लाठी -डंडों से लैस होकर मौके पर आ धमकी और सरोज को गालियां देने लगी जब सरोज ने विरोध किया तो दोनों ने लाठी से हमला कर दिया।

-सरोज की चीख सुनकर परिवारीजन व गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो हमलावर मां-बेटियां पूरे परिवार को गांव से उजाड़ने की धमकी देते हुए मौके से खिसक गईं।

- लहूलुहान मरणासन्न हालत में सरोज को परिवारीजन घर लाए।

- हालत बिगड़ते देख जब अस्पताल ले जाने की तैैयारी हो रही थी तभी सरोज ने दम तोड़ दिया।

थानाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी ने बताया कि-

-मृतका के पति रामबहादुर की तहरीर पर सरोज के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

- मृतका के पति रामबहादुर ने तारा देवी और उनकी तीन बेटियों पर लाठियों से पीटकर पत्नी की हत्या करने की तहरीर दी है।

- लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। उसी के अनुरूप केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story