×

HSSPP हरियाणा ने असिस्टेंट मैनेजर के 575 पदों पर निकाली वैकेंसी

आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष। आयु की गणना 20 मार्च 2019 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु में छूट हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

Shivakant Shukla
Published on: 1 March 2019 6:28 PM IST
HSSPP हरियाणा ने असिस्टेंट मैनेजर के 575 पदों पर निकाली वैकेंसी
X
आ गई ऑपरेटरों की भर्तियां, अभी बचा है समय, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, ने असिस्टेंट मैनेजर के 575 पदों भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। अनुबंध की अवधि एक वर्ष होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ही कम्प्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी डिग्री होना चाहिए। अथवा कम्प्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री अथवा कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। अथवा किसी भी विषय में बीई/बीटेक के साथ न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए। अथवा एमबीए डिग्री और न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष। आयु की गणना 20 मार्च 2019 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु में छूट हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क : सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये। हरियाणा के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया: बारहवीं और अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के अंक और लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। इसमें बारहवीं के लिए 10 अंक और अन्य योग्यताओं के लिए 30 अंक निर्धारित हैं। लिखित परीक्षा के लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

वेबसाइट: www.hsspp.in



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story