TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा-सिपाही भर्ती के लिए होगी अब ऑनलाइन परीक्षा

By
Published on: 19 July 2016 8:31 PM IST
रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा-सिपाही भर्ती के लिए होगी अब ऑनलाइन परीक्षा
X

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय सिपाही भर्ती के लिए अब ऑनलाइन लिखित परीक्षा लेगा। यह फैसला भीड़भाड़ की दिक्कत को देखते हुए लिया गया है। यह जानकारी राज्यसभा में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक प्रश्न के जवाब में दिया। उन्होंने बताया सेना भर्ती के लिए बीते एक साल से कैंडिडेट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही कराया जा रहा है।

और क्या कहा रक्षा मंत्री ने ?

-रक्षा मंत्री ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया इसके लिए रैली से 2 महीने पहले ऑनलाइन पंजीकरण खोल दिया जाता है।

-एक दिन में निर्धारित कैंडिडेट्स को ही बुलाया जाता है।

-इससे उम्मीदवारों को कोई परेशानी नहीं होती और रैली भी कई दिन तक चलती है।

-उन्होंने कहा कि इस प्रॉसेस को और आसान बनाने के लिए अब लिखित परीक्षा कराने पर भी विचार किया जा रहा है।

-अन्य सवालों के जवाब में पर्रिकर ने कहा, देश के दूर-दराज के जिन क्षेत्रों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की असुविधा है उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

-एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रिटायर होने वाले सैनिकों के लिए असैन्य क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए चलाए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

-उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों को रोजगारों के अनुरूप दक्षता विकास से जोड़ने तथा विभिन्न मानदंडों के अनुरूप बनाने के लिए रोका गया था।

-इस उद्देश्य में 70 फीसदी तक सफलता मिली है।

-रक्षा मंत्री ने ये भी बताया कि रिटायर होने वाले 40 से 50 हजार सैनिकों में से लगभग 30 हजार को इन कार्यक्रमों के जरिए प्रशिक्षण दिया जाता है।

Next Story