TRENDING TAGS :
JoSAA Counselling 2025: JoSAA कांउनसलिंग का पहला मॉक सीट अलॉटमेंट जारी, ये रहा लिंक
JoSAA Counselling 2025 Update: JoSAA कांउसलिंग का पहला मॉक सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इस डारेक्ट लिंक से करें चेक
JoSAA Counselling Mock Seat Allotment Result 2025: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए JoSAA कांउसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों ने के लिए बड़ी खबर है।संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ने JoSAA कांउसलिंग ने आज यानी 9 जून 2025 को पहला मॉक सीट अलॉट्मेंट(JoSAA Counselling First Mock Seat Allotment Result 2025) जारी कर दिया है। यह प्रोविजनल अलॉटमेंट उम्मीदवारों द्वारा जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड 2025 स्कोर के आधार पर भरे गये उन विकल्पों पर आधारित है जिनका प्रयोग करके उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
इस दिन तक करें रजिस्ट्रेशन
इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्र JoSAA कांउसलिंग मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट को JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। आज जारी हुई मॉक सीट अलॉटमेंट की लिस्ट के बाद दूसरी लिस्ट 11 जून को दोपहर 12:30 बजे जारी की जाएगी। वहीं 12 जून तक अंतिम विकल्प भर लें क्योंकि उस दिन रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया खत्म होने की आखरि तरीख है। 13 जून को JoSAA द्वारा डाटा वेरीफिकेशन और वैलिडेशन का काम किया जाएगा। फिर 14 जून को सुबह 10 बजे सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड घोषित होगा।
ऐसे डाउनलोड करें JoSAA कांउसलिंग सीट अलॉटमेंट लिस्ट( JoSAA Counselling Seat Allotment List Download Online)
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://josaa.nic.in/ जाएं
-इसके बाद JoSAA कांउसलिंग मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट देखें और उस पर क्लिक करें
-एक नया विंडो खुलेगा, यहां अपना पासवर्ड और अन्य डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट कर दें
-इतना करते ही जोसा अलॉटमेंट लेटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा
-भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें
एडमिशन के लिए ये डॉक्युमेंट्स हैं जरुरी(Important Documents for JoSAA Counselling)
JoSAA 2025 के दौरान आईआईटी में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे:
-कक्षा 10 की मार्कशीट/प्रमाणपत्र (जन्मतिथि प्रमाण के लिए)
-कक्षा 12 की मार्कशीट
-श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) – निर्धारित फॉर्मेट में
-PwD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-40% से कम विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए लेखन में कठिनाई संबंधी प्रमाणपत्र
-बैंक पासबुक की फोटो या कैंसिल्ड चेक
-मेडिकल सर्टिफिकेट (Annexure 7 के अनुसार)
-OCI/PIO कार्ड (यदि लागू हो)
-पासपोर्ट या नागरिकता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
महत्वपूर्ण तिथियां
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कॉलेज च्वाइस फिलिंग शुरू---- 3 जून 2025
-च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि---- 12 जून 2025 (शाम 5 बजे तक)
-पहला मॉक सीट एलोकेशन---- 9 जून 2025
-दूसरा मॉक सीट एलोकेशन---- 11 जून 2025
-अंतिम विकल्प लॉक करने की तिथि---- 12 जून 2025
-पहला राउंड सीट अलॉटमेंट---- 14 जून 2025
-सीट एक्सेप्टेंस फीस भुगतान और ऑनलाइन रिपोर्टिंग (राउंड 1)---- 14 जून – 19 जून 2025
-दूसरा राउंड सीट अलॉटमेंट---- 21 जून 2025
-तीसरा राउंड सीट अलॉटमेंट---- 28 जून 2025
-चौथा राउंड सीट अलॉटमेंट---- 4 जुलाई 2025
-पांचवां राउंड सीट अलॉटमेंट---- 10 जुलाई 2025
-छठा (अंतिम) राउंड सीट अलॉटमेंट---- 16 जुलाई 2025
-पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया का समापन---- 28 जुलाई 2025 (अनुमानित)
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge