TRENDING TAGS :
NEET UG Answer Key 2025:आ गई नीट यूजी 2025 की आंसर-की, यहां से करें डाउनलोड
NEET UG Answer Key 2025: आज एनटीए ने नीट यूजी 2025 की आंसर-की जारी कर दी है। ऑब्जेक्शन विंडो भी खुले
NEET UG Answer Key 2025 Live: नीट यूजी 2025 की आंसर-की कब आयेगी? नीट यूजी 2025 की आंसर-की कैसे देखें(How to Check NEET UG Answer Key 2025) ? जैस तमाम सवाल नीट यूजी 2025 एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों को बेचेन कर रहे थे। आज उनके सवालों का जवाब मिल गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आज यानि 3 जून 2025 को नीट यूजी आंसर-की जारी कर दिया गया है। बता दें कि ये एक प्रोविजनल आंसर की है(NEET UG Provisional Answer Key 2025), मतलब इस आंसर की में बदलाव हो सकते हैं। वहीं फाइनल आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद जारी की जाएगी।
नीट यूजी 2025 की आंसर-की जारी करने की जानकारी देते हुए एनटीए ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “प्रोविजनल आंसर की, ओएमआर शीट और रिकॉर्ड रिस्पॉन्स अब लाइव हैं। देखने के ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉग इन करें। ऑब्जेक्शन विंडो 3 जून से 5 जून 2025 तक खुली है।“
कब तक खुला है ऑब्जेक्शन विंडो(NEET UG Answer Key 2025 Objection Window Last Date)?
आंसर-की के साथ-साथ इसके खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी खोल दिया गया है। उम्मीदवार आंसर-की के खिलाफ 5 जून 2025 तक ऑब्जेक्शन रेज कर सकते हैं।
ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए करना होगा इतना भुगतान(NEET UG Answer Key 2025 Objection Raise Fee)
आंसर-की में सवालों के जवाब गलत होने पर आपत्ति उठाने के लिए छात्रों को 200 रुपये (गैर वापसी) प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा।
नीट यूजी प्रोविजनल आंसर की 2025 कैसे डाउनलोड करें?(How to Download NEET UG Provisional Answer Key 2025)
- नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जायें
- 'NEET UG 2025 Provisional Answer Key' लिंक को क्लिक करें
-अपने एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन कर लें
-इसके बाद आंसर की OMR शीट और रिकॉर्डिट रिस्पॉन्स का लिंक दिखेगा
-उस लिंक पर क्लिक करके आंसर-की डाउनलोड करें
- चाहें तो प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge