×

यूजीसी नेट एग्जाम की डेट में हुआ बदलाव,अब इस दिन होगा एग्जाम

UGC NET June Exam Date 2025: यूजीसी नेट एग्जाम डेट में बदलाव किया गया है। एनटीए ने नई डेट सीट जारी की है।

Sonal Verma
Published on: 7 Jun 2025 3:51 PM IST
यूजीसी नेट एग्जाम की डेट में हुआ बदलाव,अब इस दिन होगा एग्जाम
X

UGC NET June Exam Date 2025 Update: अगर आप यूजीसी नेट एग्जाम जून 2025(UGC NET June Exam Date 2025) की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी(NTA) ने यूजीसी नेट जून एग्जाम 2025 में बदलाव किये हैं। पहले ये एग्जाम जून के फस्ट वीक में होना था लेकिन अब ये एग्जाम 25 जून से 29 जून 2025 तक आयोजित किया जायेगा।

एनटीए ने एक ऑफिशियल नोटिस जारी करते हुए इस बदलाव की जानकारी दी है। अभ्यर्थी सब्जेक्ट वाइस एग्जाम शेड्यूल एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं।


ये है यूजीसी नेट का एग्जाम पैटर्न( UGC NET June Exam 2025 Pattern)

यूजीसी नेट एग्जाम में 2पेपर होते हैं और खास बात ये है कि इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है।

पेपर1- सामान्य शिक्षण और अनुसंधान योग्यता (Teaching & Research Aptitude) – 50 प्रश्न, कुल 100 अंक, 1 घंटे

पेपर2- विषय विशेष (Subject Specific) – 100 प्रश्न, कुल 200 अंक, 2 घंटे

कब आयेगा एडमिट कार्ड(UGC NET June Exam 2025 Admit Card Date)

यूजीसी नेट जून एग्जाम 2025 का एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दिया जायेगा। ऐसे में ये जरुरी है कि अभ्यर्थी NTA की वेबसाइट(NTA Official Website) पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें और किसी भी जरूरी अपडेट को मिस न करें।


कहां होगा एग्जाम(UGC NET June Exam 2025 City Center)

NTA परीक्षा से करीब 10 दिन पहले उन शहरों की लिस्ट जारी करेगा जहां यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशिल वेबसाइट पर एग्जाम सीटी सेंटर चेक कर सकते हैं।

ऐसे डाउलोड करें एडमिट कार्ड(UGC NET June Exam 2025 Admit Card Download Online)

-सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं

-‘UGC NET जून 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक करें

-अपना आवेदन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालें

-सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें

एनटीए हेल्पलाइन

किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या परेशानी होने पर उम्मीदवार तुरंत NTA की हेल्पलाइन 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या फिर ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।




Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story